डीएम ने वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान बूथों का लिया जायजा

लोकसभा चुनाव में मतदान बूथों पर सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप हो इसको लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्रों के तमाम बूथों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 9:25 PM

बगहा. लोकसभा चुनाव में मतदान बूथों पर सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप हो इसको लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्रों के तमाम बूथों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने उक्त बूथों पर कमी पायें गये मूलभूत सुविधा को समय से पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बगहा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों हेतु विकसित की जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया तथा संबंधित पदाधिकारियों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने बूथ निरीक्षण के दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों मतदान बूथों का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों व अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि दिव्यांग मतदाताओं को ले बूथों पर बनाए गए रैंप का निर्माण मानक के अनुरूप कराया जाए. ताकि दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को मतदान करने आने में कोई असुविधा नहीं हो. साथ ही मतदान केंद्रों पर वेटिंग रूम, आवश्यकतानुसार शेड, बेंच, कुर्सी, शौचालय, पंखा, पेयजल, बिजली, व्हील चेयर सहित वेबकास्टिंग के लिए अतिरिक्त सॉकेट व मतदान केंद्र में दो द्वार हो तो एक पर प्रवेश और दूसरे पर निकास तथा मतदान केंद्र पर दिवाली लेखन आदि कार्य समय पर पूरा करना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिया कि समय पर मतदाता सूचना पर्ची प्राप्त होते ही समय पर उसका वितरण करा देंगे. वहीं बीडीओ क्रॉस वेरिफिकेशन कराएंगे तथा सेक्टर पदाधिकारियों को मतदाताओं से फीडबैक लेने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि खुले नाली को ढकवाने की व्यवस्था की जाए. साथ ही मतदाताओं के आने-जाने के लिए पर्याप्त स्थान की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 85 वर्ष के ऊपर के वृद्ध मतदाताओं के लिए ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान 25 मई को अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग कर सकें इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता है. इसलिए सभी सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, बीएलओ, अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण करेंगे. मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह सहित बीडीओ, सीओ, बीइओ आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version