नगर में जारी विकास कार्यों को राजनीति से जोड़ नहीं फैलायें अफवाह : सभापति
नगर परिषद अब महिला सशक्तीकरण का केन्द्र बन गया है. अब यहां एक साथ 16 महिलाएं नगर परिषद के विकास में भागीदार बन रही हैं. नगर के विकास को राजनीति से जोड़कर अफवाह फैलाया जा रहा है.
नरकटियागंज . नगर परिषद अब महिला सशक्तीकरण का केन्द्र बन गया है. अब यहां एक साथ 16 महिलाएं नगर परिषद के विकास में भागीदार बन रही हैं. नगर के विकास को राजनीति से जोड़कर अफवाह फैलाया जा रहा है. यह गलत है. उक्त बातें रविवार को नगर सभापति रीना देवी ने कही. वे नप कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी दे रही थीं. सभापति ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि नगर परिषद को बदनाम किया जा रहा है. उनके कार्यकाल से पहले की गलतियों और विकास कार्यों में बरती गयी अनियमितता को उनके कार्यकाल से जोड़ा जा रहा है, ये गलत है. महिला होने के नाते उन्हें और नगर परिषद को बदनाम किया जा रहा है. ये नगर अपना है यहां की एक एक जनता के मान सम्मान का ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और धरना प्रदर्शन के माध्यम से नगर परिषद और उन पर कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं. सभापति ने कहा कि नगर परिषद में सभी संवेदकों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी विकास कार्य हो गुणवत्ता पूर्ण कार्य से समझौता नहीं किया जाएगा. अगर कही भी गड़बड़ी है तो संबंधित संवेदक के विरूद्ध कार्यवाही होगी. उन्होंने कह कि वार्ड 1 में सड़क टूटने के मामले में संवेदक को मानसून बीतने के बाद सड़क तोड़कर बनाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वार्ड 9 में रिपेयरिंग का काम था, जिसे पूरा किया गया है. वार्ड 25 का सड़क निर्माण उनके कार्यकाल से पहले का है, फिर भी शिकायत मिली है तो उसकी जांच कराई जाएगी. जहां तक पार्षद प्रतिनिधियों के नगर परिषद के कार्यो में दखलंदाजी की बात है तो कोई भी प्रतिनिधि दखलंदाजी या हस्तक्षेप नही करता है. नप कार्यालय नगर के सभी सम्मानित जनता व प्रतिनिधियों का है, यहां हर कोई आ सकता है. अगर कोई भी समस्या है तो उसे दूर करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा. नगर में लाइट, नियमित मच्छररोधी दवा का छिड़काव, जल जमाव की समस्या का स्थायी समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. नल जल योजना में जहां कही भी शिकायत है तो उसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाएगी. मौके पर उपसभापति पूनम देवी, पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल, संतोष मिश्र, मो. हसनैन, अजय पासवान, सोनु दास, मो. क्यामुद्दीन आदि मौजूद रहे. पूर्व की खुलेंगी फाइलें, गड़बड़ियां होगी उजागर, पार्षद गोलबंद नगर परिषद के विरूद्ध बेवजह आरोप प्रत्यारोप लगाने को लेकर पार्षद गोलंबद नजर आ रहे हैं. रविवार को प्रसे वार्ता के दौरान पार्षदों ने सभापति रीना देवी व उपसभापति पूनम देवी की मौजूदगी में एक स्वर में पूर्व के प्रतिनिधियों के कार्यों में बरती गयी अनियमितता और गड़बड़ियों से संबंधित फाइलें खोलकर उन्हें सार्वजनिक करने और उनके विरूद्ध कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है