नहीं पहुंचें डॉक्टर, ढाई घंटे बाद खुला ओपीडी

अनुमंडलीय अस्पताल की कुव्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गयी है. सोमवार को 11:30 बजे तक महिला ओपीडी बंद रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 7:00 PM

नरकटियागंज . अनुमंडलीय अस्पताल की कुव्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गयी है. सोमवार को 11:30 बजे तक महिला ओपीडी बंद रहा. इलाज के लिए महिलाएं रजिस्ट्रेशन करा कर चिकित्सक का इंतजार करती रहीं. लेकिन महिला चिकित्सकों के नहीं आने से कई मरीज घर लौट गयी. जबकि पुरुष ओपीडी में अलग मरीजों की कतार लगी हुई थी, जिसमें डॉ सूर्य प्रकाश उनकी इलाज कर रहे थे. बता दें कि रविवार को ओपीडी बंद होने के करण करण सोमवार को प्राय: मरीजों की भीड़ बढ़ जाती है. दूर दराज से महिला मरीजों को लेकर उनके परिजन इस क्रम में सुबह 9:00 बजे से मरीज ने रजिस्ट्रेशन करना आरंभ कर दिया. लेकिन कई महिला मरीज ओपीडी बंद होने के कारण बिना रजिस्ट्रेशन कराए वापस लौट गईं. सुगौली पंचायत की सुगंधी देवी और निर्मला ने बताया कि हम लोग 9:30 बजे अस्पताल में पहुंचे तो रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कई लोग पर्ची कटा रहे थे. भीड़ देखकर पहले महिला डॉक्टर के बारे में जानने की कोशिश किया. जब ओपीडी में गए तो डॉक्टर नहीं आई थीं. इंतजार करके अस्पताल से लौट गए. इन मरीजों ने बताया कि प्राइवेट क्लीनिक में किसी महिला डॉक्टर से दिखाने जा रहे हैं. उसके बाद करीब 11:45 बजे महिला ओपीडी में चिकित्सक डॉ गजाला परवीन पहुंची. उसके बाद महिलाओं का इलाज शुरू किया. इस संबंध में पूछे जाने पर स्वसथ्य प्रबंधक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि वो फिल्ड में थे ओपीडी बंद रहने की उन्हे सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version