18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लीनिक बंद कर धरने पर बैठे डॉक्टर, जीएमसीएच की ओपीडी भी रही ठप

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर शनिवार की सुबह 6:00 बजे से आज रविवार सुबह 6:00 बजे तक ओपीडी सेवाओं को ठप रखा गया.

बेतिया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर शनिवार की सुबह 6:00 बजे से आज रविवार सुबह 6:00 बजे तक ओपीडी सेवाओं को ठप रखा गया. चिकित्सकों के निजी क्लीनिकों, जीएमसीएच के साथ-साथ जिले भर के सभी सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी संचालित नहीं हुई. चिकित्सकों ने ओपीडी के बाहर धरना देकर सुरक्षा की मांग दुहराई. जीएमसीएच बेतिया में आईएमए के आह्वान पर ओपीडी सेवा ठप कर चिकित्सक धरने पर बैठे रहें. आईएमए जिलाध्यक्ष डॉ एसएन कुलियार ने कहा कि पीड़ित लड़की डॉक्टर से पहले किसी बाप की बेटी थी. किसी भाई की बहन थी. सरकार नारी सशक्तिकरण तथा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा बुलंद करती हैं. लेकिन जब प्रशासनिक तंत्र पर आधी आबादी के सुरक्षा की बात आती हैं, तो वही प्रशासनिक तंत्र नारी सुरक्षा में विफल क्यों हो जाता हैं. आये दिन लड़कियों व महिलाओं के साथ रेप कर हत्या कर दी जा रही हैं. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की यह घटना दिल दहलाने वाली है. हैवानियत के दरिंदों ने जिस तरह से पूरी घटना को अंजाम दिया हैं, उनके लिए फांसी की सजा भी कम हैं. जीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक व शहर के वरिष्ठ सर्जन डॉ प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि सीबीआई जांच को जल्द से जल्द पूर्ण कर इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी सजा दी जायें. ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो सकें. आईएमए के जिला प्रवक्ता डॉ उमेश कुमार ने कहा कि भारत सरकार से आग्रह है कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को पूरे देश भर में कडाई के साथ लागू करें. ताकि आमजन चिकित्सक या अस्पताल की संपत्ति पर किसी प्रकार के हिंसात्मक कार्य करने के पहले लाख बार सोचे. 24 घंटे के बंद में सभी निजी व सरकारी ओपीडी सेवाओं को बंद किया गया हैं. अस्पताल के इमरजेंसी सेवायें हड़ताल से मुक्त हैं. ताकि सीरियस मरीजों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नही हो. धरने में डॉ दिलीप कुमार, डॉ सन्नी कुमार सिंह, डॉ अनिल, डॉ शिव शंकर शर्मा, डॉ इंतेसारूल हक, डॉ कुमार सौरभ, डॉ जफर कमाल अंजुम, डॉ प्रियांक कुमार बरनवाल, डॉ अतहर हुसैन, डॉ अमरनाथ गुप्ता, डॉ संतोष कुमार सिंह समेत नगर के दर्जन भर चिकित्सक, तथा सैकड़ों की संख्या में जीएमसीएच में कार्यरत इंटर्न व पीजी चिकित्सक मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें