डिस्पैच केंद्र पर कुत्ते ने एक दर्जन मतदान कर्मियों को किया जख्मी
लोकसभा चुनाव को लेकर बगहा दो के बाबा भूतनाथ कॉलेज में बनाए गए डिस्पैच केंद्र में अचानक एक कुत्ता प्रवेश कर गया.
बगहा. लोकसभा चुनाव को लेकर बगहा दो के बाबा भूतनाथ कॉलेज में बनाए गए डिस्पैच केंद्र में अचानक एक कुत्ता प्रवेश कर गया. लोगों की भीड़ देख कुत्ता इधर-उधर भागने लगा. इसी दौरान कुत्ते ने करीब एक दर्जन मतदान कर्मियों को काटकर जख्मी कर दिया. जिस कारण कुछ देर के लिए डिस्पैच के अंदर पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बाद में सुरक्षा कर्मियों द्वारा कुत्ते को डिस्पैच के अंदर से बाहर किया गया एवं कुत्ते के हमले में जख्मी सभी लोगों को इलाज के लिए डिस्पैच केंद्र पर बनाए गए मेडिकल कैंप में ले जाया गया. कुत्ते के हमले में मतदान कर्मी खड़क सिंह, अंकित कुमार, हीरालाल यादव, ईश्वर मांझी, रजनीकांत सिंह, जितेंद्र राव सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये. कुत्ते के हमले में जख्मी इन सभी मतदान कर्मियों का इलाज डिस्पैच पर केंद्र पर बनाए गए मेडिकल कैंप द्वारा किया गया. मेडिकल कैंप के प्रभारी डॉ. अरशद कमाल ने बताया कि कुत्ते के हमले में जख्मी सभी मतदान कर्मियों को तत्काल एआरवी भी दे दिया गया है. साथ ही साथ जख्मों का भी इलाज किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी मतदान कर्मियों की स्थिति सामान्य है. इलाज के बाद मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर रवाना हो गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है