वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज से निकलने वाली मुख्य तिरहुत केनाल के नहर में बुधवार की दोपहर एक डॉल्फिन को अपने शावक के साथ पानी में तैरते हुए देखी गयी. जो कि आसपास के ग्रामीणों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है. जितनी लोग उतनी बातें करते दिखे. डॉल्फिन को नहर में तैरते हुए वीडियो बना ग्रामीणों ने वायरल किया है. डॉल्फिन की सूचना पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और सभी डॉल्फिन मछली को देखने के लिए उतावले होने लगे. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है. दरअसल मुख्य तिरहुत कैनाल नहर के तीन आरडी पुल चौक के समीप कुछ व्यवसायी व ग्रामीण लोगों ने आपस में बातचीत कर रहे थे. तभी नहर के पानी में एक विशालकाय मछली को तैरते हुए देखा. उन्होंने शोर मचाया तो लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी. इस दौरान लोग मछली के पीछे-पीछे दौड़ने लगे. उसको देखने लिए उसका पीछा किया. लेकिन नहर में पानी काफी होने के कारण मछली स्पष्ट रूप से देखी नहीं दे पाई. व्यवसायियों व ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो को देखने के बाद लोगों को पता चल कि वह डॉल्फिन है. इस दौरान ग्रामीणों ने डॉल्फिन का वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गयी. इस बाबत वनरक्षी शशि रंजन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना प्राप्त हुई है. सूचना पर वन कर्मियों की टीम को मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर नहर पर तैनात कर दिया गया है. साथ ही बताया कि गंडक बराज से निकल कर डॉल्फिन मुख्य तिरहुत केनाल में आ गयी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है