24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार के इस जिले में DPO की बड़ी कार्रवाई, 9 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को हटाया

Bihar News: बगहा में लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर 9 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को पद से हटाया गया. यह कार्रवाई डीपीओ द्वारा की गई है.

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की अनुशंसा पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने बिना अनुमति के लंबे समय से अनुपस्थित चल रही और अपना काम ठीक से नहीं कर रही 9 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को उनके पद से हटा दिया है. यह कार्रवाई किए जाने से पहले सभी सहायिकाओं से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था.

इन केंद्रों की सहायिकाओं को हटाया गया

हटाई गई सहायिकाओं के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 146, 167, 124, 122, 107, 120, 12, 09, 77 के अंतर्गत आते हैं. इन केंद्रों की सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिका ने सहायिकाओं के अनुपस्थित रहने और समय पर कार्य पूरा नहीं करने की शिकायत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से की थी. जिसके बाद जांच में लापरवाही का सबूत मिलने के बाद सीडीपीओ ने डीपीओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की अनुशंसा की थी.

कार्रवाई से पहले मांगा गया स्पष्टीकरण

कार्रवाई से पहले जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने संबंधित सहायिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा था. लेकिन सेविकाओं का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. जिसके बाद डीपीओ ने कार्य में अनियमितता के कारण सभी 9 सहायिकाओं को चयन मुक्त कर दिया.

आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. केन्द्रों के संचालन में अनियमितता या लापरवाही बरतने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मो. सुहैल अहमद, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बगहा एक

Also Read: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन, लेकिन खुद सर्विस लेन पर कब्जा कर बना दिया रैन बसेरा

Also Read: बगहा में पकड़ा गया फर्जी जमाबंदी और म्यूटेशन बनाने वाला सिंडिकेट, सरकारी शिक्षक निकला मास्टरमाइंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें