बलिदान दिवस पर याद किये गये डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी

भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 10:36 PM

बेतिया/मैनाटांड़ . भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सभागार में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी व भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सम्मानित जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1953 में एक देश एक प्रधान एक विधान और एक निशान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. वहीं जिला उपाध्यक्ष सह लोकसभा संयोजक रवि सिंह ने कहा कि काश्मीर में धारा 370 हटाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हैं. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जो सपना था, वह सपना काश्मीर से धारा 370 समाप्त कर एक देश में एक प्रधान एक विधान और एक निशान की उन भावनाओं का सम्मान करने का कार्य भाजपा की सरकार ने किया है. उक्त कार्यक्रम में मनोज सिंह, विभय रंजन चौबे, राजु ठाकुर, अभिषेक यादव, किशन श्रीवास्तव, सीमा मधोगढिया, इंदू अग्रवाल, प्रतिभा सोनी, आकाश श्रीमुख, राजन पासवान, मीडिया प्रभारी मुकेश सहाय उर्फ गांधीबाबा सहित बहुत कार्यकर्ता उपस्थित थे. मैनाटांड प्रखंड मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर उन्हें याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. उनके बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर भाजपा के वरीय नेता शिवेंद्र कुमार शिबू,जिला उपाध्यक्ष रागिनी चौधरी ,मंडल अध्यक्ष अनिल पटेल, डॉ धनंजय कुमार त्रिपाठी, सुभाष प्रसाद विद्यार्थी, शेषनाथ कुमार, पवन पटेल, गुड्डू पांडेय, सुरेंद्र पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version