12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज के विकास का खीचें खाका, हर संभव की होगी मदद : सतीश चन्द्र

नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे को सभापति रीना देवी उपसभापति पूनम देवी, इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा, नगर प्रबंधक रितेश कुमार, स्वच्छता अधिकारी रवि सिंह समेत पार्षद व उनके प्रतिनिधियों ने अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया.

नरकटियागंज . नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे को सभापति रीना देवी उपसभापति पूनम देवी, इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा, नगर प्रबंधक रितेश कुमार, स्वच्छता अधिकारी रवि सिंह समेत पार्षद व उनके प्रतिनिधियों ने अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. समारोह में केन्द्रीय मंत्री श्री दुबे ने कहा कि नरकटियागंज शहर के विकास का खाका खींचिए. बढ़िया प्रोजेक्ट बनाइये, केंद्र व राज्य सरकार शहर का कायाकल्प करने में पीछे नहीं हटेगी. मौके पर ललीता देवी, कृष्णा प्रसाद देवीलाल, अजीत उर्फ श्याम पड़ित, सोनु दास, मो हसनैन, सर्वेश कुमार, डा. एके सिंह, संतोष मिश्र, अजय पासवान, मो क्यामुद्दीन, सत्यम श्रीवास्तव, संतोष राज, अवध किशोर पांडेय, जयप्रकाश उर्फ जेपी, अभीजत आनंद उर्फ गोलु, हरीशंकर प्रसाद, गुडडु कुमार, बड़ेलाल कुमार, कृष्णा पासवान, मोहित राज समेत अन्य मौजूद रहे. इधर नगर के व्यवसायी संघ की ओर से सरदार बलविंदर सिंह उर्फ टिंकु सिंह और गुरमित कौर ने सम्मानित किया. मौके पर भाजपा नेता अर्जुन सोनी, रामेश्वर सर्राफ, पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार, समाजसेवी बर्मा प्रसाद, खेल निदेशक सुनील वर्मा, गोविंद गुप्ता, राजन मिश्र, गुड्डु चौबे, अटल भारती, अर्जुन भारतीय, रविकेश गौरव, अनिल कुमार, बमबम तिवारी, जुही यास्मीन, राजू जैंटलमैन, सरदार बॉबी सिंह आदि मौजूद रहे. उधर नगर से सटे पकड़ी ढाला के समीप प्रमुख सुनैना देवी, प्रतिनिधि चंदन साह, पंसस अवध किशोर, मिंकु वर्मा, त्रिवेणी राम, कृपा साह, शौकत अली, महताब आलम, शे. इफ्तेखार, मो मोजम्मिल, हृदया दास, अमित कुमार आदि मौजूद रहे. वही पंडई चौक पर शिकारपुर दुर्गा पूजा कमेटी के प्रमोद पटेल, अनुप मिश्र, चंदन राय, अशोक पटेल, रमेश सिंह, अन्ना राव, राकेश राव आदि ने भव्य स्वागत किया. कार्यपालक अध्यक्ष चन्द्रमोहन ने किया स्वागत नरकटियागंज. केन्द्रीय खान एवं कोयला राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने मंगलवार को नगर के बिड़ला मंदिर में पूजा अर्चना की. आचार्य राधेश्याम चुतर्वेदी ने मंगलपाठ की. वही केन्द्रीय मंत्री श्री दुबे और उनके अग्रज प्रदीप दुबे को कार्यपालक अध्यक्ष चन्द्रमोहन ने अंग वस्त्र भेंट किया. इससे पहले मंत्री श्री दुबे को बुके देकर मिल प्रबंधन की ओर से कार्यपालक अध्यक्ष समेत मिल के अधिकारियों व कर्मियों ने स्वागत किया. स्वागत से अभिभूत केन्द्रीय मंत्री ने भी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष के गले लग गए और सभी अधिकारियों के प्रति आभार जताया. मौके पर इवीपी राजीव कुमार त्यागी, कार्यपालक उपाध्यक्ष फायनेंस विनोद कुमार सिंह कार्यपालक उपाध्यक्ष पी के गुप्ता, रजनीश सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी सह पार्षद डा. ए. के. सिंह, एस के झा, सुरक्षा अधिकारी जीत बहादूर सिंह समेत मिल के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. भंगहा मंदिर में मंत्री ने टेका माथा, लडडू से तौले गये चनपटिया. केंद्रीय मंत्री सतीशचंद्र दुबे सोमवार को भंगहा माता के दर्शन, विधिवत पूजा अर्चना के बाद आशीर्वाद लिया. इसके बाद लोहयरिया चौक स्थित विकास दुबे के प्रतिष्ठान पर श्री दुबे को लड्डू से तौला गया. इस दौरान श्री दुबे ने कहा कि चनपटिया मेरे राजनीतिक जीवन के शुरुआत स्थल है. यहां के विकास के लिए मैं सतत प्रयत्नशील रहूंगा. मंत्री ने चमेली का पौधा रोपा. मौके पर विधायक उमाकांत सिंह, विकास दुबे, साधु राय, गुंजन सिंह, राहुल सिंह, अमित पांडेय, धीरज तिवारी, उपप्रमुख आदित्य कुमार सिंह, मुखिया विनोद पांडेय, अभय शाही, ओम प्रकाश राय, शिव कुमार ओझा, आनंद चौबे, नवल किशोर चौबे, प्रमोद मिश्रा, दीपू सिंह, मनोज तिवारी, अविनाश श्रीवास्तव, विवेक सिंह, प्रियांशु दुबे समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें