Loading election data...

शहर के 355 परिवारों के पक्का मकान का सपना हुआ साकार

नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के कुल 355 बीपीएल परिवारों को पक्का छतदार मकान सरकारी आवास योजना की अनुदान राशि से बन गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:34 PM
an image

बेतिया. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने अपने कार्यालय कक्ष में नगर निगम क्षेत्र के 40 बीपीएल परिवार के चयनित लाभुकों को सबके लिए आवास योजना के तहत विभिन्न किश्तों का समारोह पूर्वक भुगतान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उनके विगत कार्यकाल में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के कुल 355 बीपीएल परिवारों को पक्का छतदार मकान सरकारी आवास योजना की अनुदान राशि से बन गया है. आज भी 24 परिवारों को प्रथम, 9 को तीसरा और 7 लाभुक परिवारों को चौथा अर्थात अंतिम किश्त का भुगतान मैं कर पा रही हूं. उन्होंने प्रथम किस्त पाने वालों से आगामी 31 मार्च तक में अपने अपने घरों का निर्माण पूरा कर लेने का अनुरोध किया. इस मौके पर नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह, उपनगर आयुक्त गोपाल कुमार, सिविल इंजीनियर शाजिद सगीर, मो. शहजाद आलम , साहब अली आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version