लूट में विफल बदमाशों ने चालक व उपचालक को मारी गोली
परसौनी हमीरा कोट माई स्थान के समीप मुर्गी वैन को नहीं रोकने पर अपराधियों ने चालक यासीन अली व उपचालक राजू कुमार को गोली मार दी.
बगहा/ चौतरवा (पचं). एनएच 727 बी परसौनी -लौरिया मुख्य मार्ग पर परसौनी हमीरा कोट माई स्थान के समीप मुर्गी वैन को नहीं रोकने पर अपराधियों ने चालक यासीन अली व उपचालक राजू कुमार को गोली मार दी. चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक ने हिम्मत नहीं हारी. गाड़ी भगाते हुए चौक पर लाकर रोक दिया. गाड़ी से बाहर सड़क पर गिर गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस इलाज हेतु नजदीक के अस्पताल में गयी. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि रविवार को आजमगढ़ से लौरिया मुर्गी बेचकर घर लौट रहा था. परसौनी हमीरा के समीप सड़क के दोनों तरफ से गोली चली. इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसको लौरिया सरकारी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया ले जाया गया. लोगों की माने तो मुर्गी बेचकर पैसा लेकर वापस हो रहा था. पैसा लूटने का प्रयास किया गया है. चालक की सूझबूझ से रुपये लूटने से बच गया. घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.