ट्रैक्टर-ट्रॉली से पुआल लाने जा रहे किशोर समेत चालक की हुई मौत
पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र में सोमवार की अहले सुबह हमीरा गांव की सरेह में पुआल लाने के लिए ट्रैक्टर मालिक सह चालक अपनी ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे.
बगहा/चौतरवा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र में सोमवार की अहले सुबह हमीरा गांव की सरेह में पुआल लाने के लिए ट्रैक्टर मालिक सह चालक अपनी ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे. जाने के रास्ते में अचानक एक मोड स्थित मिट्टी के मेड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ने के क्रम में ट्रैक्टर पलट गयी. जिस दौरान ट्रैक्टर में दबकर चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी. बता दें कि मृतकों में रामअवतार यादव का 13 वर्षीय पुत्र शुबन कुमार व 55 वर्षीय चालक सत्यनारायण पड़ित शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह शुबन कुमार अपने पिता रामअवतार यादव के साथ पुआल लाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रहा था. पिता व पुत्र ट्रैक्टर के दोनों तरफ बोनट पर बैठे थे कि अचानक एक मोड़ पर ट्रैक्टर पलट गया. जिससे चालक एवं शुबन कुमार ट्रैक्टर की चपेट में आ गये. जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. बता दें कि शुबन कुमार इकलौता पुत्र था. उसकी दो छोटी बहन क्रमश: सुनीता कुमारी एवं अनिता कुमारी है. भाई की मौत की खबर सुन दोनों बहनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है. वही मृत शुबन की मां शारदा देवी बेहोश होकर बार-बार जमीन पर गिर जा रही थी. वही मृत किशोर के पिता रामअवतार यादव का कहना है कि मेरे सामने मेरे पुत्र शुबन कुमार की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर पर एक तरफ शुबन बैठा था जबकि दूसरे तरफ हम थे. ट्रैक्टर हमारे तरफ नहीं पलटा और मेरे बेटे की तरफ पलट गया. जिससे चालक एवं मेरे पुत्र की मौत हो गयी. वही मृत चालक सत्यनारायण पड़ित (55 वर्ष) के पिता कोकिल पड़ित एवं मां चैनी देवी का कहना है कि हे भगवान यह दिन आ गया कि हम दोनों माता पिता इस वृद्ध स्थिति में अपने बेटा को नहीं देख पा रहे है. अब हम लोगों का सहारा कौन होगा. वैसे मृतक सत्यनारायण के चार पुत्र एवं तीन पुत्री है. जिसमें तीन पुत्र एवं दो पुत्री की शादी हो गयी है. वही एक पुत्र एवं एक पुत्री की शादी अभी नहीं हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है