हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक का खलासी झुलसा, पटना रेफर
थाना क्षेत्र के खिरियाघाट में गुरुवार को करीब 10 बजे बिजली के हाई टेंशन की चपेट में आने से एक ट्रक का खलासी बुरी तरह झुलस गया.
बैरिया. थाना क्षेत्र के खिरियाघाट में गुरुवार को करीब 10 बजे बिजली के हाई टेंशन की चपेट में आने से एक ट्रक का खलासी बुरी तरह झुलस गया. जिसको स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए बेतिया जीएमसी में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. ट्रक का खलासी छपरा के गरखा थाना क्षेत्र के पीरावण गांव के सुरेंद्र राय का लड़का मोनू कुमार बताया जा रहा है.
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि ट्रक पर बालू लदा हुआ था और बालू को ट्रिपल से ढककर रस्सी से बांधा गया था. ट्रक का खलासी रस्सी खोलने के लिए निकाला और रस्सी खोल ही रहा था कि ट्रक के ऊपर से गुजरी हुई 11 हजार की बिजली के तार लटके होने के कारण सटा जिसके कारण वह पूरी तरह झुलस गया. साथ ही बिजली के करंट से ट्रक के चक्के में भी आग लग गई. थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि खबर मिलने के बाद पदाधिकारी को वहां भेजा गया, जब तक पदाधिकारी वहां पहुंचे स्थानीय लोगों ने झुलसा हुए व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे, ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है तथा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.…. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के जेई पर लगाए गंभीर आरोप
स्थानीय लोगों सहित जिला पार्षद पति संजय गुप्ता, माले नेता सुरेंद्र चौधरी, मोहम्मद हारुन ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता राजीव कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई महीनो से 11 हजार वोल्ट वाली तार नीचे लटकी हुई थी. कनीय अभियंता से मौखिक व दूरभाष पर इसकी शिकायत की गई थी. साथ ही कवर वाली तार लगाने की भी अपील की गई थी, लेकिन उनके द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है. तार को ठीक करने के लिए मिस्त्री को भेजा गया था, लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण कार्य नहीं हो सका. लोगों की ओर से उनके खिलाफ लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.राजीव कुमार, जेई, बैरिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है