आधार सेंटर पर कागजात के नाम पर हो रही अवैध पैसे की उगाही, लोग परेशान
स्कूली छात्रों का नामांकन समेत अन्य आवश्यक कार्यों में आधार कार्ड अनिवार्य करने से आधार सेंटरों पर उमड़ रही भीड़
बगहा
सरकार द्वारा आधार कार्ड को छात्रों का नामांकन, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक, अवर निबंधन, सरकारी व गैर सरकारी नौकरी समेत अन्य आवश्यक कार्यों में अनिवार्य कर देने से आए दिन आधार कार्ड सेंटरों पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र के महिला पुरुष बच्चे युवक-युतियों का भारी भीड़ उमड़ रही है. कोई ऐसा दिन नहीं की सेंटर पर भीड़ नहीं हो. लोग तेज धूप गर्मी उमस भरी मौसम का परवाह किए आधार कार्ड सेंटर पर नया आधार बनवाने आधार सुधार कराने को लेकर पहुंच रहे हैं. बता दें कि सभी आधार सेंटरों पर भीड़ इस कदर उमड़ रही है कि लोग सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से 40 से 50 किलोमीटर की दूरी तय कर बगहा अनुमंडल प्रखंड परिसर स्थित आधार कार्ड सेंटरों पर आए दिन भीड़ देखा जा रहा है. वही दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे महिला पुरुषों को नया आधार बनवाने में आवश्यक कागजात नहीं रहने जैसे पूर्व का पंचायतों में आंगनबाड़ी सेविका या पंचायत सचिवों द्वारा बने जन्म प्रमाण पत्र को डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर आधार कार्ड बनाने से केंद्र के संचालक या ऑपरेटर द्वारा वापस कर दिया जा रहा है या तो लोगों से डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध रूप से पैसे की उगाही करते हुए आधार कार्ड बनाया जा रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानी बढ़ गई है आधार कार्ड बनवाने पहुंचे. महिला पुरुषों ने सरकार के संबंधित पदाधिकारी अधिकारियों समेत एसडीएम व डीएम से इस समस्या को अवगत कराते हुए पंचायत स्तर पर आधार कार्ड सेंटर खुलवाने की मांग की है. ताकि लोगों को दिन-दिन भर आधार कार्ड बनवाने के नाम पर आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक शोषण से निजात मिल सके. बता दें कि बगहा में आधार कार्ड सेंटर का संचालन होने से वाल्मीकिनगर, हरनाटांड़, सेमरा, चिउटाहा, लौकरिया, भैरोगंज, चौतरवा समेत अन्य जगहों से लोग आए दिन आधार कार्ड बनवाने बगहा पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है