12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के हाई व प्लस टू स्कूल में अब मिलेगी ई-लाइब्रेरी से पढ़ाई की सुविधा

जिले के हाई और प्लस टू स्कूलों में अब ई. लाइब्रेरी से भी पढ़ाई की सुविधा मिलेगी. अभियान के प्रथम चरण में जिले के 57 स्कूलों का चयन ई लाइब्रेरी की सुविधा से लैस करने के लिए किया गया है.

बेतिया. जिले के हाई और प्लस टू स्कूलों में अब ई. लाइब्रेरी से भी पढ़ाई की सुविधा मिलेगी. अभियान के प्रथम चरण में जिले के 57 स्कूलों का चयन ई लाइब्रेरी की सुविधा से लैस करने के लिए किया गया है. समग्र शिक्षा के डीपीओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय के पांच स्कूलों में ई. लाइब्रेरी शुरू हो भी चुकी है. स्कूल के विद्यार्थियों में इसका प्रचार प्रसार के साथ इसके प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं. इसे लेकर समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि आईसीटी लैब वाले हाई और प्लस टू स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर इसकी सुविधा बहाल करने के लिए निर्णायक पहल तेज कर दी गई है. यहां उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिले के सभी आइसीटी लब संचालित विद्यालय में ई लाइब्रेरी की स्थापना होनी है. सभी स्कूलों से संबंधित एजेंसी को निर्देश दिये गए हैं कि तीन दिनों के अंदर अपने अपने आवंटित आइसीटी विद्यालय में कंप्यूटरों की जांच करने की सभी कंप्यूटर चालू अवस्था में है कि नहीं.सभी कंप्यूटर में इंटरनेट लगाने की व्यवस्था हो ताकि समय पर कंप्यूटर में इंटरनेट लाइब्रेरी की सुविधा दी जा सके.यदि कोई कंप्यूटर खराब पाया जाता है या इंटरनेट की सुविधा नहीं रहती है तो एजेंसी पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा.डीपीओ ने बताया कि जिले के 400 उच्च विद्यालयों में आइसीटी लब की स्थापना हुई है इन सभी विद्यालयों में धीरे-धीरे ई लाइब्रेरी की सुविधा बहाल की जाएगी. इनमें से प्रथम चरण में चुनिंदा 57 स्कूल इसके लिए चयनित किए गए हैं.इनमें से पांच में ई लाइब्रेरी की सुविधा बहाल हो जाने के बाद शेष 52 विद्यालयों में आगामी 20 मई 2024 तक मेंई लाइब्रेरी की सुविधा बहाल कर देने को लेकर डीपीओ श्री सिंह ने संबंधित प्रधानाध्यापक के साथ बीईओ के लिए भी चेतावनी जारी किए जाने की जानकारी समग्र शिक्षा के डीपीओ मनीष कुमार सिंह ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें