शहर में चार घंटे तक ठप रहा ई-रिक्शा का परिचालन, प्रदर्शन

ई-रिक्शा ऑटो चालक संघ ने सोमवार को शहर में ई-रिक्शा का परिचालन ठप करते हुए प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 8:55 PM
an image

बेतिया. ई-रिक्शा ऑटो चालक संघ ने सोमवार को शहर में ई-रिक्शा का परिचालन ठप करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान सुबह में करीब चार घंटे तक परिचालन ठप होने का दावा संघ ने किया. इधर, प्रदर्शनकारी चालक नगर भवन से आक्रोश मार्च निकालते हुए समाहरणालय पहुंचें और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान शहर में उनसे अवैध वसूली बंद करने, निर्धारित पार्किंग शुल्क का बोर्ड लगाने समेत अन्य मांगे की. टीशू के जिला प्रभारी रवीन्द्र कुमार ””””रवि”””” ने कहा कि बेतिया नगर निगम के द्वारा अलग-अलग चौराहों पर ई-रिक्शा और ऑटो चालकों से मनमानी टैक्स रसीद काटकर चालकों के साथ घोर अन्याय, नगर निगम के द्वारा चयनित कर्मचारी टैक्स लेने वालों की आईडी कार्ड बनवाने, बेतिया रेलवे स्टेशन और राज देवड़ी बेतिया में ई-रिक्शा द्वारा हो रही अवैध वसूली को लेकर जिला प्रशासन की सुस्ती पर नाराजगी व्यक्त किया. अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान और सचिव लड्डू कुमार ने ई रिक्शा ऑटो चालकों के साथ अक्सरहां चौक-चौराहे पर ट्राॅफिक पुलिस द्वारा किये जाने वाले दुर्व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त किये. उपाध्यक्ष युसूफ अंसारी और हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि ई- रिक्शा ऑटो चालकों को अलग से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की व्यवस्था नहीं होने के कारण चालकों को माफियाओं द्वारा शोषण का शिकार हो जाना पड़ता है. इस दौरान भरत शर्मा, आफताब आलम, मेराज शेख, मीठू कुमार, विनिश कुमार आदि ने 8 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा. मौके पर आर्यन कुमार, गोलू कुमार, आकाश कुमार, सुरेश पासवान, सुरज साह, कुन्दन महतो, साजन कुमार, शमशाद अंसारी, वृजेश कुमार, शम्मी आलम सहित तमाम चालक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version