Loading election data...

दीवाली में जलायेंगे मिट्टी के दीये, रौशन होंगे घर-आंगन, आयेगी खुशहाली

यूं तो दीपावली दीयों का त्यौहार है. दीपावली का अर्थ ही दीप से है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 10:19 PM

बेतिया . यूं तो दीपावली दीयों का त्यौहार है. दीपावली का अर्थ ही दीप से हैं. हमारी परंपरा भी दीपावली पर मिट्टी के दीपक जलाने की ही रही हैं. इस दिन हर घर में मिट्टी के दीयों को कतारबद्ध सजाना, उसमें तेल भरना, बाती रखना और फिर उसे प्रज्वलित करना अद्भुत अनुभव कराता हैं. मिट्टी के दीयों को जलते हुए देखना एक सुखद एहसास हैं. लेकिन बीते दो दशकों के दौरान हम दीये से दूर होते जा रहे हैं और कृत्रिम लाइट पर अधिक निर्भर हो गये हैं. हर घर में अब झालर, बत्ती ही दिखती है. आधुनिकता के दौर में हम अपनी परंपराओं से दूर होते जा रहे हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए इस दीपावली हमें मिट्टी के दीपक जलाने का संकल्प लेना हैं. इसी उद्देश्य के साथ प्रभात खबर ने अपने अभियान के तहत शुक्रवार को तुरहापट्टी स्थित डीवी एकेडमी के प्रांगण में पहुंचा. इस विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्या पूजा चतुर्वेदी के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चों ने यह शपथ ली कि मिट्टी के दीये प्रज्वलित कर दीपावली मनायेंगे और पर्यावरण बचायेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद चंपामय चंपारण के संस्थापक डॉ दुर्गादत्त पाठक ने बच्चों को तमाम प्रेरक बातें बताकर उन्हें मिट्टी के दीये जलाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में बच्चों ने तेज आवाज वाले पटाखों से भी दूर रहने की बात कही.

—————

शिक्षक बोले, एक्टिवटी कार्यक्रम में बच्चों से बनवाएंगे मिट्टी के दीये

डीवी एकेडमी के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने कहा कि एक्टिवटी कार्यक्रम में बच्चों से मिट्टी के दीये बनाकर लाने का एसाइनमेंट दिया गया है. स्कूल प्रबंधन की ओर से भी मिट्टी के दीये वितरित किये जाएंगे. शिक्षकों ने कहा कि बच्चों को तेज आवाज वाले पटाखों से परहेज करने को कहा गया है. तेज आवाज वाले पटाखों से कान के पर्दे फटने का खतरा रहता हैं. इनसे स्किन, एलर्जी, सांस लेने में तकलीफ़, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां हो सकती हैं. पटाखों के धुंए से श्वास संबंधी रोग बढ़ते हैं. दिल के मरीजों को पटाखों के धुंए से बच कर रहना चाहिए. पटाखे फोड़ने से वातावरण में गर्मी कार्बन डाइऑक्साइड और कई जहरीली गैसें बढ़ती हैं. इससे ग्लोबल वार्मिंग होती हैं.

– मिट्टी के दीये जलाने के लाभ

01. इसे शुभ का प्रतीक माना जाता है. मिट्टी के दीये में पंचतत्व होते हैं.

02. मानसिक और शारीरिक तनाव दूर होता है.

03. घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है.

04. कुम्हारों की मेहनत को सफलता मिलती है, उनके घर भी खुशहाली आती है.

05. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं.

06. कुम्हारों की मेहनत को सफलता मिलती हैं.

07. पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version