वाल्मीकिनगर हवाईअड्डा के पुर्ननिर्माण की कवायद शुरु

वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा के दिन बहुरने वाले हैं. इस हवाई अड्डा को अत्याधुनिक संसाधन मुहैया कराने की कवायद आरंभ कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 10:17 PM

बेतिया. वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा के दिन बहुरने वाले हैं. इस हवाई अड्डा को अत्याधुनिक संसाधन मुहैया कराने की कवायद आरंभ कर दी गयी है. भवन निर्माण विभाग की ओर से इस दिशा में पहल आरंभ कर दी गयी है. इस हवाई अड्डा के विकास और मरम्मत में 7.95 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके लिए विभाग ने प्राक्कलन बना दिया है. अब इस प्राक्कलन को तकनीकी अनुमोदन और प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया है. भवन प्रमंडल बेतिया के कार्यपालक अभियंता ई रमेश पंडित ने इस प्राक्कलन को भवन अंचल मोतिहारी के अधीक्षण अभियंता के पास भेजते हुए तकनीकी अनुमोदन और प्रशासनिक स्वीकृति के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा पर कुल सात करोड़ 95 लाख 38 हजार रुपए से सिक्योरिटी बैरक, जेनरेटर रूम, विंड सॉक स्टैंड, चहारदीवारी और गार्ड रूम का निर्माण कराया जाना है. इसके साथ ही लाउंज रूम और पुराने भवन की मरम्मत भी कराई जानी है. अब तकनीकी अनुमोदन और प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही इस हवाई अड्डे पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version