बगहा. अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक कड़ी सुरक्षा के बीच ईद-उल-अजहा का पर्व (बकरीद) पूरी अकीदत और शिद्दत से मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अपने-अपने ईदगाह व मस्जिदों में पूरी अकीदत के साथ ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी. नमाज अदा करने के साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक कुर्बानी का दौर चल रहा है. जहां बकरों की कुर्बानी दी गयी. बता दें बकरीद पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने दोस्त मित्रों एवं रिश्तेदारों को अपने घरों पर दावत देकर कौमी एकता की मिसाल कायम की. मुस्लिम समुदाय के लोग अपने पैगंबर अल्लाह के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त करने के लिए अपने प्रिय चीजों का बलिदान करके ईद-उल-अजहा पर्व को मनाते हैं. इसके साथ ही लोग ईदगाह व मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद मुल्क में अमन, चैन एकता और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी. बता दें कि ईद-उल-अजहा का पर्व लगातार तीन दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है. वही ईद-उल-अजहा पर्व को विधि व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, जिसको लेकर एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र और रामनगर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद, रामनगर इंस्पेक्टर ललन कुमार, नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पटखौली थानाध्यक्ष अनीष कुमार, सेमरा थानाध्यक्ष संपत यादव, चौतरवा संजीत कुमार, धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती, लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार, नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार, नप कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार समेत व जनप्रतिनिधियों पूर्व सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी पुलिस बल मस्जिद ईदगाह समेत चौक चौराहे पर अलर्ट मोड में देखे गये. हरनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार. अल्लाह की राह में कुर्बानी देने का त्योहार ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कर सोमवार को बकरीद का पर्व मनाया गया. लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड़, रामपुर, सिधांव, जरार, नयागांव और नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया, नौरंगिया में मुस्लिम समाज के लोगों ने नए कपड़े पहन कर तथा रंग-बिरंगी खुशबू के इत्र लगाकर ईदगाह की तरफ रुख किये और ईदगाह में छोटे-बड़े, बुजुर्ग सभी एक साथ सैकड़ों लोगों ने कतार में खड़े हुए और सभी ने एक साथ नमाज पढ़ी. नमाज के बाद सभी ने एक साथ मुल्क में अमन व शांति की दुआ मांगी. नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी. बाद में टोलियों में घर-घर जाकर एक दूसरे के घर अलग-अलग तरह के व्यंजनों के आनंद लिया. ईद के त्योहार पर तीन दिन जमकर मेहमान नवाजी की जाती है. इन दिनों में अमीर गरीब सब बराबर हो जाते हैं. आपसी भाईचारा देखने को मिलता है. लोग एक दूसरे के घर जाते हैं और लजीज पकवानों का लुत्फ उठाते हैं. रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार. नगर समेत ग्रामीण इलाके में सोमवार को ईद-उल-अजहा को लेकर भारी गहमागहमी रही. सुबह में ईदगाह पर नमाज अदा करने के बाद से बकरे की कुर्बानी देने का दौर शुरू हो गया. फिर एक दूसरे के घर दावत पकाने का काम आरंभ हो गया. जिसके बाद दावत खाने और खिलाने के कार्यक्रम को लेकर लोग व्यस्त हो गए. जो सिलसिला रात होने तक लगातार जारी रहा. सुरक्षा को लेकर सुबह और शाम नगर के भगत सिंह चौक समेत ग्रामीण क्षेत्र में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे. नमाज अदा करने के बाद निकलती भीड़ से किसी प्रकार की टीका टिप्पणी नहीं हो इसको लेकर पदाधिकारी विशेष एहतियात बरतते दिखे. नगर के भगत सिंह चौक पर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार,सीओ वेद प्रकाश, बीडीओ चंद्रगुप्त बैठा, सर्किल इंस्पेक्टर अभय कुमार, एसआई मनोज प्रसाद, राष्ट्रपति से पुरस्कृत सदाकांत शुक्ला, विजय गुप्ता आदि दिन भर नगर के सभी चौकों पर घूमकर जायजा लिए. शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए नगर और ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस बल भी तैनात दिखे. ताकि किसी प्रकार का सामाजिक माहौल नहीं बिगड़े लोग सुरक्षित रूप में इस पर्व का आनंद लेते दिखे. मधुबनी प्रतिनिधि के अनुसार. स्थानीय प्रखंड अंतर्गत सभी मुस्लिम बस्तियों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा के बाद कुर्बानी का दौर शुरू हो गया. वहीं कुर्बानी का सिलसिला तीन रोज तक जारी रहेगा. प्रखंड के दहवा, खलवापट्टी, तमकुहा, चिऊरही पंचायत के नैनहा बरवा, गोबरहिया के सभी ईदगाहों पर नमाज अदा की गयी. इस बाबत धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि ईद-उल-अजहा के मौके पर सभी जगह पर शांति से पर्व मनाया गया व मनाया जा रहा है. भितहा प्रतिनिधि के अनुसार. सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार की अहले सुबह नमाज अदा की गयी तथा नमाज के बाद कुर्बानी के लिए रखे गये जानवरों कि कुर्बानी की गयी. जिसमें प्रखंड के बलुही, धुनिया पट्टी, रेड़हा, खाप टोला, पिपरहिया, शेखपट्टी सहित दर्जनों जगहों पर सुबह नमाज के बाद कुर्बानी का कार्यक्रम हुआ. जिसमें लोग एक दूसरे के घर जाकर कुर्बानी का दावत खाकर एक दूसरे के गले मिले. वही कुर्बानी के पाक त्योहार पर हिंदू लोग भी एक दूसरे से मिलकर दावत में शरीक हुए तथा एक दूसरे के गले मिले. पर्व को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, सीओ मनोरंजन शुक्ला, बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने सभी लोगों को उक्त पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर बधाई दी है. वाल्मीकिनगर प्रतिनिधि के अनुसार. स्थानीय थाना क्षेत्र में बकरीद का पर्व मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा खुशी और उमंग के साथ मनाया गया. साथ ही एक दूसरे कसे गले लगकर पर्व का बधाई दिया गया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि पर्व को लेकर सभी ईदगाह व मस्जिदों पर विशेष चौकसी बरती गयी. ताकि किसी तरह का कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद का पर्व संपन्न हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है