योगापट्टी. प्रखंड के शनिचरी थाना अंतर्गत हुए गोली कांड में जख्मी युवक मनोज यादव के फर्द ब्यान पर आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इनमें से पांच लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. इसमें मनोज यादव घायल हो गये. घायल की पहचान सिरिसिया थाना क्षेत्र रमरेखा गांव निवासी दुःखी यादव का पुत्र 35 वर्षीय मनोज यादव के रूप में की गई है. इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ रजनीश कांत ने दी. उन्होंने बताया कि जख्मी युवक मनोज ने अपने दिए बयान में बताया है कि पूर्व के भूमि विवाद को लेकर मुझ पर जान मारने की नीयत से हमला किया गया. साथ ही सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार पांच लोग सभी स्थानीय हैं. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया और शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार बता दें कि पकड़ीहार गांव में दो पक्षों के बीच पूर्व के भूमि विवाद के कारण झड़प व मारपीट हुई थी. अपने अपने दावा के क्रम में मंगलवार की रात्रि मनोज यादव पर गोलीबारी की घटना हुई. जिसका इलाज बेतिया जीएमसीएच में जारी है. घटना की सूचना के उपरांत तत्काल शनिचरी थानाध्यक्ष कुष्ण कुमार ने अपने दल बल के साथ पहुंचकर शांति स्थापित किया. शनिचरी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने बताया कि घटना में शामिल लोगों को अभिरक्षा में लिया गया. लोगों से पूछताछ की जा रही है. मंगलवार की देर रात बेतिया एसपी व डीएसपी द्वारा घटनास्थल से एक देसी कट्टा, एक लोडेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एवं एक खोखा बरामद किया गया. बुधवार की शाम तक बेतिया डीएसपी के नेतृत्व में पूछताछ जारी रही. पुलिस ने नामों का खुलासा करने से परहेज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है