विवाहिता की हत्या मामले में आठ नामजद
तीन बच्चों की मां की गला दबाकर हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है.
नौतन . थाना क्षेत्र के धुमनगर कचहरी टोला गांव में छतीस वर्षीय तीन बच्चों की मां की गला दबाकर हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. विवाहिता की मां पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नोनेया चौबे टोला निवासी भागमणी देवी ने धुमनगर गांव के विवाहिता के पति मनोज शर्मा, अशोक शर्मा, पप्पू शर्मा, राजू शर्मा, सपना देवी, लालसा देवी, नेटा देवी व पहाड़पुर थाना के अर्जुन शर्मा को नामजद बनाते हुए कांड हत्या कांड अंकित कराया है. पुलिस को बताया कि वह अपने पुत्री प्रमिला देवी की शादी विगत वर्ष 2006 में धुमनगर निवासी मनोज शर्मा से की. जिसके पारिवारिक जीवन में तीन बच्चे हुए. इधर शनिवार की दोपहर सूचना मिली कि आरोपी उनकी विवाहिता पुत्री का गला दबाकर हत्या कर दिये हैं. तथा शव को आनन फानन में जला रहे हैं. सूचना पर विवाहिता की मां अपने परिवार के साथ धुमनगर पहुंची तथा नौतन थाने को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो शव जल रहा था. इधर पुलिस को देख आरोपी भाग निकले. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर हत्या कर शव जलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है