अलग-अलग हादसों में आठ लोगों की मौत

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में एक बालक, महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 10:07 PM

बेतिया . जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में एक बालक, महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई है. घटना शुक्रवार, शनिवार व रविवार के हैं. सूचना पर संबंधित थानों की पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजनों को सौंप दिया है. इधर घटना को लेकर परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है. जीएमसीएच के ओपी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कार्रवाई के लिए संबंधित थाना को फर्द बयान भेजा गया है. श्रीनगर थाना क्षेत्र के जगदंबापुर भवानीपुर गांव निवासी चंद्रिका राउत के पुत्र राजन कुमार (18) की मौत गुरुवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इलाज के दौरान जीएमसीएच में हो गई. बड़े भाई विक्की कुमार ने बताया कि तीन अक्तूबर को उनका भाई राजन मिश्रौली अपने दोस्त के यहां न्योता में गया था. रात में बाइक से वापस घर आ रहा था. तभी पोखरा चौक पर मुड़ने के दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया और फरार हो गया. घटना की सूचना पर परिजन पहुंच और इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां गुरुवार शाम मौत हो गई. कालीबाग थाना क्षेत्र के पश्चिम करगहिया वार्ड दो निवासी वाल्मिकी साह के पुत्र सूरज कुमार (23) की मौत गुरुवार शाम बाइक की टक्कर से हो गई. बड़े भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार रात सूरज शहर से मेला देख देर रात को वापस घर लौट रहा था. गांव के चौक के पास पीछे से आ रही अपाची बाइक से टक्कर हो गई. सूरज पास के नाले के स्लैब से जा टकरा गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मनुआपुल थाना क्षेत्र के नौका टोला लपटही निवासी सिकंदर राम (40) की शुक्रवार की शाम जीएमसीएच में मौत हो गई. ममेरा भाई कैलाश कुमार ने बताया कि सिकंदर राम गुरुवार की शाम अपने मामा नरेश राम के लड़के विपिन कुमार को बाइक से बरकु टोला गुरवलिया पहुंचाने जा रहे थे. रास्ते में पेट्रोल भरवा कर बाइक को जब रोड पर लाए, तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. जिसमें सिकंदर राम व ममेरा भाई विपिन राम गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम दोनों को जीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां शुक्रवार की रात सिकंदर राम की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि विपिन राम का पैर टूटा हुआ है. उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. सिसवनिया धांगड़ टोली गांव निवासी रामरत्न महतो की पत्नी चंद्रकली देवी (70) की मौत शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से हो गई. परिजनों ने बताया कि चंद्रकली देवी शुक्रवार की संध्या अपनी नतनी सोना कुमारी (04) को शौच कराने के लिए निकली थी. इस बीच तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दिया. मृतका के तीन लड़का एक लड़की है. बलथर थाना के बलथर चौक पर बाइक की ठोकर से साइकिल सवार पांचवी के छात्र की मौत हो गई है. मृतक बलथर चौक वार्ड 03 निवासी एकराम मिया के पुत्र शाहिद आलम (10) है. मृतक की बुआ असराफनी खातून ने बताया कि शाहिद गुरुवार की शाम अपने दोस्त संजय कुमार के साथ साइकिल से पढ़ने जा रहा था. इस बीच पीछे से बाइक ने पीछे से ठोकर मर दिया. जिसमें दोनों जख्मी हो गए. आनन फानन में जीएमसी एच मे भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शाम सात बजे शाहिद की मौत हो गई. व्यासपुर सेमरा मार्ग में कौलाची पुल के पास पर अज्ञात वाहन के ठोकर से धोबनी पंचायत अंतर्गत रमौली गांव वार्ड 4 के रमाशंकर मुखिया के पुत्र मुकेश मुखिया (35) की मौत हो गई. घटना शनिवार के रात्रि करीब 9 बजे के आसपास की है. बताया गया कि मुकेश मुखिया सेमरा में अपने किसी रिश्तेदार के घर से अपने घर वापस आ रहे थे. तभी घटना के शिकार हो गये. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. गणेश प्रसाद हाईस्कूल के समीप गुरुवार की रात्रि 12 बजे विद्युत पोल से टकराकर चनपटिया के बरवाचाप गांव निवासी शिवपुजन राम के पुत्र मुन्ना कुमार राम (24) की मौत हो गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठे मंटु कुमार (20) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि मुन्ना के शव को पोस्टर्माटम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मुन्ना अपने साथियों के साथ नरकटियागंज से मेला देखकर घर वापस जा रहा था. इसी दौरान चनपटिया के गणेश प्रसाद हाईस्कूल के समीप बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे पोल में ठोकर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गये. बताया गया कि सड़क हादसे में मृत बरवाचाप निवासी मुन्ना कुमार राम की शादी पांच माह पूर्व ही हुई थी. जवान बेटे का शव देख मां-बाप के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था. विजयादशमी के दिन अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में दर्जन भर लोग घायल हो गये हैं. वहीं दो बाइकों की टक्कर में एक आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गयी है. मृत मासूम की पहचान चांदपुर गांव निवासी संतोष सिंह के पुत्र बादल कुमार 8 वर्ष के रूप में की गयी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि संतोष सिंह के परिवार की महिलाएं और बच्चे मेला देखकर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में जब धूमनगर चौक से 200 मीटर आगे बढ़े तो दो बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई और एक बाइक कुछ दूर जाकर उस बालक को फुटबॉल की तरह 15 फीट दूर फेंक दिया. इस घटना में चांदपुर गांव की दो बच्चियां रागनी कुमारी व अंजली कुमारी भी घायल हो गई. जबकि गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार सिसवा बहुरवा निवासी अखिलेश प्रसाद तथा लौरिया थाने की देवराज बसवरिया गांव निवासी सुफियान आलम (15) और रहमतुल्लाह (16) को रेफर कर दिया गया है. इधर सभी घायलों का ईलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया. इनमें से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेतिया रेफर कर दिया गया है. पहली घटना आरओबी पर घटी. मेला देखने के लिए लोग टेंपो से आ रहे थे. इसी क्रम में राजपुर से आ रहे टेंपो को ऑफ साइड जाकर एक कार ने जबरदस्त ठोकर मारी, जिसमें सवार आठ लोग जख्मी हो गए . इनमें सात महिलाएं शामिल रही. जख्मी व्यक्तियों में शिकारपुर थाने के राजपुर गांव निवासी टेंपो चालक नसरुल आलम, अर्चना कुमारी (12) आरती कुमारी (28) इंद्रावती देवी (50) मंजू देवी (45) साठी थाने की निवासी संध्या कुमारी (18) शामिल हैं. अन्य दो महिलाओं को हल्की चोटें लगी हैं. शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि जख्मी लोगों का अस्पताल में इलाज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version