नाव हादसे से जुड़े ठकराहां प्रखंड के आठ स्कूल 21 तक बंद
नाव हादसे के बाद सजग हुए जिला प्रशासन ने बाढ़ से अधिक प्रभावित जिले के ठकराहां प्रखंड के आठ स्कूलों को आगामी 21 सितंबर तक बंद करने का आदेश जारी किया है.
श्रीनगर. नाव हादसे के बाद सजग हुए जिला प्रशासन ने बाढ़ से अधिक प्रभावित जिले के ठकराहां प्रखंड के आठ स्कूलों को आगामी 21 सितंबर तक बंद करने का आदेश जारी किया है. जिला शिक्षा कार्यालय से जारी इस आदेश में ठकराहां प्रखंड के प्रा.वि. नगीना टोला, उ.म.वि श्रीनगर-1, प्रा.वि. ज टोला, प्रा.वि. श्रीनगर, उ.मा.वि. श्रीनगर, मध्य विद्यालय श्रीनगर, उ.म.वि. श्रीनगर तथा प्रा.वि.युगल टोला के नाम शामिल हैं. जिन्हें 21 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. डीईओ ने इन आठ स्कूलों में कार्यरत 21 शिक्षक-शिक्षिकाओं को उक्त अवधि में प्रखंड के दूसरे स्कूलों में छात्र शिक्षक अनुपात में प्रतिनियोजित करने का आदेश बीईओ को दिया है. साथ ही जिले के वैसे स्कूल जो बाढ़ प्रभावित हैं, लेकिन उनका नाम जारी आदेश की सूची में शामिल नहीं हैं. वैसे स्कूलों के संबंध में संबंधित बीईओ से प्रतिवेदन की मांग की गई है. जिससे कि अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. विदित हो कि स्कूल जाने के दौरान इन शिक्षकों की नाव की दूसरे नाव से टक्कर के बाद गंडक नदी में पलट गयी और संयोग अच्छा रहा कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने डूब रहे शिक्षक और शिक्षिकाओं को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी पा ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है