रामनगर. रामनगर-लौरिया मुख्य सड़क के बरगजवा गांव के पास रविवार की रात यात्रियों से भरी एक टेंपो अपने आप पलट गयी. जिससे उसमें सवार आठ महिला यात्रियों की चीख पुकार निकलने लगी. वहीं घटना की सूचना पाकर उनके परिजन मौके पर पहुंच इलाज के लिए उनको स्थानीय पीएचसी अस्पताल में पहुंचाया. जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. शाहिद ने सभी घायलों का प्रारंभिक उपचार आरंभ किया. वही उपचार के दौरान एक महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया. शेष सात महिलाओं का इलाज कर अस्पताल से छोड़ दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार नगर के गफूर बस्ती की महिलाओं से भरी एक टेंपो रामनगर-लौरिया मुख्य सड़क पर स्थित बरगजवा गांव के पास बिना वजह पलट गयी. नतीजा उसमें सवार सभी महिलाओं को थोड़ा बहुत चोट लगी. घायल यात्रियों की पहचान नगर के वार्ड नंबर 23 के गफूर बस्ती निवासी तसमुल खातून, सहाबा खातून, मीरा खातून, जमीला खातून, मुन्नी खातून, आसमा खातून, नेजनु नेशा के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है