बगहा. नगर परिषद बगहा की सामान्य बोर्ड की बैठक में गायब रही आधी आबादी जैसे कुल 18 महिला जनप्रतिनिधियों में मात्र आठ जनप्रतिनिधि ही उपस्थित रही. बगहा विधायक राम सिंह ने बोर्ड की बैठक में शिरकत करने के दौरान महिला जनप्रतिनिधियों की कम उपस्थिति को देखते हुए ईओ सरोज कुमार बैठा से कहा कि नगर परिषद की कोई भी बैठक में महिला जनप्रतिनिधि है तो उनका आना अनिवार्य है न कि उनका पति या कोई और उनका प्रतिनिधित्व करें इसका सख्ती के साथ पालन हो. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को 50 प्रतिशत आरक्षण दी है. इसके साथ ही एक-एक पार्षद अपने-अपने वार्ड के समस्याओं को रखा. करोड़ों की लागत से लगा जल मीनार का नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल: वार्ड नंबर 30 के पार्षद संजय यादव ने कहा कि मोहल्ला में साफ सफाई की लचर व्यवस्था है. कई नाला जाम रहने से नाला का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. इसके साथ ही अन्य पार्षदों ने एनजीओ द्वारा किए जा रहे साफ-सफाई व्यवस्था को बदल बताते हुए कहा कि कमो-बेस सभी वार्ड मोहल्ला की यही स्थिति बनी हुई है. साथ ही नगर विकास मद में चयनित पीसीसी सड़क एवं नाला का निर्माण कार्य के लिए टेंडर तो हो गया है वहीं कुछ वार्डों में निर्माण को लेकर शिलापट्ट भी लग गया है. लेकिन ठेकेदार के लापरवाही के कारण अभी तक निर्माण कार्य शुरू भी नहीं किया गया है. जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण वार्ड नंबर 27 एनएच 727 शराब डिपो से प्लस टू प्रोजेक्ट माध्यमिक विद्यालय जाने वाला मुख्य पथ है. जहां हल्की बारिश में भी सड़क पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती रहती है. राहगीर व यात्रियों के साथ-साथ स्कूली छात्राओं को आने-जाने का मुख्य मार्ग है. इतना ही नहीं शुद्ध पेयजल के लिए करोड़ों रुपये की लागत से लगा जल मीनार का शुद्ध पेयजल नगर वासियों को नहीं मिल पा रहा है. वार्ड नंबर 1 में जल मीनार बन कर तैयार है. लेकिन अभी तक चालू नहीं हुआ. वैसे कई वार्ड के मोहल्ले में नल-जल का शुद्ध पेयजल लोगों तक नहीं पहुंच रहा है. जिसका विभागीय स्तर पर त्वरित निराकरण किया जाए. साफ सफाई एवं कचरा उठाव की लचर व्यवस्था पर जताई नाराजगी: वहीं सांसद प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह ने नगर में साफ सफाई एवं कचरा उठाव की लचर व्यवस्था पर नाराजगी जताई और त्वरित सुधार करने का सुझाव दिया. ताकि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर रखा जा सके. इसके साथ ही उन्होंने नगर के वार्ड नंबर 25 व 27 में आम जनता के सुविधा को देखते हुए इलेक्ट्रिक श्मशान घाट निर्माण करने, शहर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ बाबा विशंभर नाथ शिव मंदिर स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण, वार्ड नंबर 23 बुधवारी मोहल्ला महादलित बस्ती स्थित पोखरा के साथ वार्ड नंबर 24 मस्तान टोला पोखरा का सौंदर्यीकरण का सुझाव दिया. इसके पश्चात ईओ ने पिछले बोर्ड की बैठक में लाए गए प्रस्ताव व योजनाओं की समीक्षा किया. जिसमें कई प्रस्ताव पर कार्य नहीं किए जाने पर संबंधित अधिकारी व कर्मियों को फटकार लगाई और त्वरित कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही स्पष्ट शब्दों में कहा कि विभागीय स्तर पर टेंडर होने के पश्चात ठेकेदार द्वारा समय से कार्य नहीं पूरा करने पर उन्हें ब्लैक लिस्ट करते हुए दूसरे को कार्य करने के लिए टेंडर को अनुमति दी जाएगी. गुणवत्तापूर्ण साफ-सफाई नहीं करने पर एजेंसी के विरुद्ध होगी कार्रवाई: वहीं स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल बाकी ने कहा कि नगर में साफ-सफाई को लेकर नप प्रशासन सख्त है. सफाई एजेंसी को नियमित रूप से साफ सफाई के साथ कूड़ा-कचरा उठाव करने निर्देश दिया गया है. गुणवत्तापूर्ण साफ-सफाई नहीं करने पर एजेंसी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी. बैठक में सभापति पुष्पा गुप्ता, उपसभापति रश्मि रंजन, सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता, उपसभापति प्रतिनिधि रवि शंकर प्रसाद, पूर्व उप सभापति सह पार्षद जितेंद्र राव समेत अन्य वार्ड पार्षद व प्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है