नहाने के दौरान निमुईया कुंड में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र के बगही बाघंबरपुर पंचायत के बगही निमुइया कुंड निवासी बाबूनंद यादव के आठ वर्षीय पुत्र अमोल कुमार की मौत निमुईया कुंड में नहाने के दौरान हो गई है.
श्रीनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बगही बाघंबरपुर पंचायत के बगही निमुइया कुंड निवासी बाबूनंद यादव के आठ वर्षीय पुत्र अमोल कुमार की मौत निमुईया कुंड में नहाने के दौरान हो गई है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस दल बाल के साथ घटनास्थल पर पहुंच एसडीआरएफ टीम को सूचना देकर बुलाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमोल रविवार की सुबह अपनी मां से निमुईया कुंड में नहाने के लिए जिद कर रहा था. बच्चा नहाने के लिए चला गया. इधर उसकी मां अपनी बकरियों को संभालने खेतों की ओर चल दी. कुछ देर बाद वापस लौटी तो पुत्र अमोल को घर पर नहीं देख खोजबीन शुरू की. पूरे गांव और कुंड के पास लगातार अमोल के परिजन उसको खोजबिन करते रह गए, लेकिन नहीं मिला. गांव के स्थानीय ग्रामीण व गोताखोर कुंड में देर शाम तक लगातार खोज जारी रखा. इधर परिजन पूरी रात जागकर उसकी तलाश में जुटे रहे. जब भोर हुई तो अमोल का शव का कुछ हिस्सा पानी में दिखने लगा, तब जाकर उसके परिजन कुंड से शव को बाहर निकाला. इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में चीख पुकार मच गई. मृतक अमोल की मां रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी. इस दृश्य को देख सबके आंखे नम हो जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है