नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के नौतनवा गांव में विद्युत तार की चपेट में आने से दो सगी बहनें बुरी तरह झुलस गयी. इनमें से एक बड़ी बहन की मौत हो गयी जबकि दूसरी छोटी बहने को गंभीर स्थिति में बेतिया रेफर किया गया है. मृतक की पहचान नौतनवा गांव निवासी स्व. इलियास शेख की पुत्री नासरीन खातून 13 वर्ष के रूप में की गयी है. जबकि गंभीर रूप से जख्मी खुशी कुमारी 4 वर्ष को इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौतनवा गांव में छोटी बच्ची खुशी अपने घर के पास खेल रही थी. खेलते-खेलते बच्ची घर के बगल में गली में चली गई. गली में एक विद्युत तार लटक रहा था. बच्ची तार में सट गई, तभी उसकी बड़ी बहन नासरीन पहुंच गयी. छोटी बहन को तार में छुड़ाने के दौरान वह खुद तार में सट गई. इस बीच विद्युत तार की चपेट से छोटी बच्ची छूटने के बाद रोने लगी. रोने की आवाज सुनकर घरवाले पहुंच गए और तार में सटी किशोरी को किसी तरह से छुड़ाया. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां डाक्टरों ने बड़ी बहन नासरीन को मृत घोषित कर दिया. वहीं छोटी खुशी खातून को गंभीर हालत में बेतिया रेफर कर दिया है. सूचना पर शिकारपुर पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. अनुमंडल अस्पताल के डॉ संजीव कुमार ने बताया कि दो बच्चियों को करेंट लगा था. एक बच्ची मृत अवस्था में आई थी, जबकि दूसरी की हालत गंभीर थी. घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए बेतिया भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है