गाली गलौज से मना करने पर बुजुर्ग दिव्यांग को पीट-पीट कर मार डाला

शराब के नशे में गाली-गलौज करने से मना करने पर आरोपियों ने दिव्यांग लाल बहादुर मांझी (60) को पीट-पीट कर मार डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:53 PM

बैरिया. शराब के नशे में गाली-गलौज करने से मना करने पर आरोपियों ने दिव्यांग लाल बहादुर मांझी (60) को पीट-पीट कर मार डाला. जबकि बीच बचाव करने में इनके एक भतीजा व भांजा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिनका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. घटना थाना क्षेत्र के लौकरिया पंचायत के वार्ड नंबर 3 के मुसहरी टोला गांव की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मामले में एक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. ग्रामीण सूत्रों की माने तो लाल बहादुर मांझी के परिवार से इनके पड़ोसी खिलावन पासवान के घर से पूर्व से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था. आरोप है कि इसको लेकर खेलावन पासवान शराब के नशे में अक्सर लाल बहादुर मांझी घर के पास जाकर गाली गलौज करता रहता था. रविवार के रात्रि भी शराब के नशे में होकर वह गाली गलौज कर रहा था. इसको लेकर लाल बहादुर मांझी के परिवार वालों ने मना किया. आरोप है कि इसको लेकर दोनों में हाथा. पाई होने लगी. खेलावन पासवान के परिवार के अन्य सदस्य भी आ गये और मार पीट करने लगे. इसमें लाल बहादुर मांझी के माथे पर गंभीर चोट लग गई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. ग्रामीण उसे इलाज के लिए बैरिया पीएचसी ले गये. जहां डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. बेतिया अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने लालबहादुर मांझी को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल भतीजा अमेरिका माझी एवं भांजा अच्छेलाल मांझी का इलाज जारी है. सदर एसडीपीओ दो राजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है. मामले में सुरेश पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version