गाड़ी तेज चलाने को लेकर डांटने पर बाइक से ठोकर मार ले ली बुजुर्ग की जान

तेज गति से बाइक चलाने पर डांटने फटकराने पर युवकों ने पहले बुजुर्ग को धमकी दी और फिर दोपहर में बाइक से ठोकर मारकर उनकी जान ले ली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:54 PM

मझौलिया. तेज गति से बाइक चलाने पर डांटने फटकराने पर युवकों ने पहले बुजुर्ग को धमकी दी और फिर दोपहर में बाइक से ठोकर मारकर उनकी जान ले ली. घटना थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत के सतभिड़वा गांव की है. मामले में वार्ड नंबर 10 निवासी सेराजुल अंसारी ने थाना में आवेदन देकर तीन युवकों पर एफआईआर दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. सेराजुल अंसारी ने दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि आठ नवंबर के दोपहर उनके पिता मोहम्मद खलील अंसारी 73 वर्ष घर से साइकिल लेकर मझौलिया जाने के लिए निकले. रास्ते में राम जी शर्मा के खेत के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने जानबूझकर उनके पिता को ठोकर मार दी. इससे उनके पिता जख्मी हो गये. बाइक पर चालक समेत तीन लोग सवार थे, जो घटना के बाद फरार गए. उन्होंने बताया कि बाइक को मझौलिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी राजकुमार मुखिया चला रहे थे तथा प्रेम कुमार और तूफान मुखिया बैठे हुए थे. जख्मी पिता को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां से जीएमसीएच रेफर किया गया. इलाज के दौरान मौत हो गई. सेराजुल का आरोप है कि सुबह करीब आठ बजे उनके पिता ने इन आरोपित युवकों को तेज गति से गाड़ी चलाने को लेकर डांट फटकारा था, इसके बाद तीनों ने उनको धमकी दी थी. दोपहर में यह घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version