दिव्यांग व बुजुर्गों ने पहली बार घर से डाले वोट, अफसरों को कहा थैंक्यू
धन्यवाद निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन मेरे 92 वर्षीय दादा जी को घर पहुंचकर चुनाव कराने के लिए, आज मेरे 92 वर्षीय दादा जी ने घर बैठे मतदान में हिस्सा लिया.
बेतिया/नरकटियागंज . धन्यवाद निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन मेरे 92 वर्षीय दादा जी को घर पहुंचकर चुनाव कराने के लिए, आज मेरे 92 वर्षीय दादा जी ने घर बैठे मतदान में हिस्सा लिया. सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट ट्रेंड कर रहे हैं. वजह यह है कि चुनाव आयोग ने पहली बार 85 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट देने की सुविधा दी है. जिसका लाभ जिले के 237 मतदाताओं को मिल रहा है. मंगलवार को नरकटियागंज के 11 दिव्यांग और 21 बुजर्ग मतदाताओं की वोटिंग करायी गयी. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सुर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि नरकटियागंज विधान सभा के लिए डी फार्म भर कर 32 ने घर पर वाेटिंग की ईच्छा जतायी थी. मंगलवार को 11 दिव्यांग और 21 बुजुर्ग मतदाताओं का वोटिंग कंप्लीट हो गया है. वोटिंग के लिए मतदान कर्मियों के दल में नगर परिषद के सहायक स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, पंचायत सचिव अयांक कुमार सिंह, शिक्षक शिवपूजन दास, रजनीश महतो समेत पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे. सभी मतदान की विडियो ग्राफी करायी गयी. प्रखंडों में भी हुई घर से वोटिंग, उत्साह गौनाहा में चिन्हित दिव्यांग और 85 प्लस वोटरों के दरवाजे पर मंगलवार को मतदान कर्मी पहुंचकर मतदान कराये. माइक्रो पर्यवेक्षक के रूप में पारसनाथ प्रसाद तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में एसआई चंद्रशेखर सिंह तथा सचिन कुमार व बीएलओ रेखा कुमारी की मौजूदगी रही. सिकटा में पोस्टल बैलेट पेपर से 11 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बीडीओ अजीत कुमार रौशन नाम बताया कि चुनाव कराने की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश गुप्ता, बीएलओ त्रिपुरारी तिवारी, सुजीत कुमार चौधरी व पुलिस पदाधिकारी प्रिंस कुमार को दी गई थी. लौरिया में कुल 36 मतदाताओं ने बैलेट से अपना मत दिया. इसकी जानकारी बीडीओ आदित्य दीक्षित ने दी. मैनाटांड़ में राजस्व कर्मचारी रवि रंजन, दारोगा सौरभ कुमार, बीएलओ सुमित कुमार ने दिव्यांग के घर पहुंच कर बैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है