9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगरमच्छ के हमले में बुजुर्ग जख्मी

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के पिपरा कोठी के समीप धनहिया रेता में घास काटते समय एक बुजुर्ग पर मगरमच्छ ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.

वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के पिपरा कोठी के समीप धनहिया रेता में घास काटते समय एक बुजुर्ग पर मगरमच्छ ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जख्मी व्यक्ति की पहचान रामधनी बिन कैलाशपुर बगहा निवासी के रूप में हुई है. प्राप्त सूचना के अनुसार जख्मी बुजुर्ग अपने बेटी के घर पिपरा कुट्टी आया हुआ था. हमले में हुए जख्मी बुजुर्ग को ग्रामीण और परिजनों के सहयोग से शुक्रवार की सुबह वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर विकास कुमार ने उपचार किया. इस बाबत जानकारी देते हुए डॉक्टर विकास कुमार ने बताया कि मगरमच्छ के हमले में जख्मी बुजुर्ग का दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है. जिसका उपचार कर दिया गया है. स्थिति सामान्य है. इधर वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र पदाधिकारी राजकुमार पासवान से पूछे जाने पर बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है. वन कर्मियों को भेजा भेजा गया है. साक्ष्य के साथ आवेदन प्राप्त होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें