कड़क शीतलहर ने शहर से गांव तक में बढ़ाई बिजली की खपत

बीते करीब एक सप्ताह से जारी कड़क शीतलहर के प्रकोप ने शहर से गांव तक में बिजली की खपत बढ़ा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:06 PM
an image

बेतिया. बीते करीब एक सप्ताह से जारी कड़क शीतलहर के प्रकोप ने शहर से गांव तक में बिजली की खपत बढ़ा दी है. अमूमन ठंड के दिनों में एसी, पंखा, कूलर इत्यादि का प्रयोग नहीं होने से बिजली का लोड कम रहता है, लेकिन ठंड में इजाफा होने से अब घर-घर में बिजली से चलित हीटर, ब्लोअर, रूम हीटर इत्यादि का प्रयोग बढ़ गया है. ऐसे में बिजली की खपत बढ़ गई है. ग्रिड डिविजन के सहायक अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि जारी शीतलहर के प्रकोप से पहले दिन में औसतन 40 मेगावॉट और रात में अधिकत्तम 45 मेगावॉट की खपत होती रही है. इधर बीते करीब एक सप्ताह से जारी लड़क ठंड में दिन के समय में भी 55 मेगावॉट और रात में औसतन 60 में मेगावॉट से अधित तक बिजली की खपत पहुंच जा रही है. सहायक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि जारी शीतलहर के बेहद प्रतिकूल मौसम के कारण फॉल्ट भी अधिक हो रहे हैं. इसके कारण मेंटेनेंस कार्य संभालते हुए बिजली की आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना भी सभी बिजली कर्मियों के लिए एक तरह की चुनौती बन गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version