16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी करने गयी विद्युत विभाग की टीम पर हमला, दो गिरफ्तार

नगर के पुरानी बाजार में छापेमारी करने पहुंचीं विद्युत विभाग की टीम पर हमला हुआ है.

नरकटियागंज. नगर के पुरानी बाजार में छापेमारी करने पहुंचीं विद्युत विभाग की टीम पर हमला हुआ है. पुलिस ने टीम पर हमला मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर ली है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी करने गयी टीम पर हमला किया गया. मामले में पुरानी बाजार निवासी इमाम हसन और दिलशाद आलम को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों को पुलिस अभिरक्षा में मुजफ्फरपुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उपरोक्त कार्रवाई कनीय अभियंता के द्वारा दर्ज कराई गई एफआइआर के आलोक में की गई है. इधर कनीय विद्युत अभियंता गौतम कुमार ने एफआइआर में बताया है कि वें 20 नवंबर को पुरानी बाजार वार्ड संख्या दो में सरफराज आलम द्वारा चोरी छिपे बिजली चोरी करने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे. छापेमारी दल में उनके साथ विभाग के रमेश कुमार पांडेय, बृजकिशोर कुमार, संजीत कुमार, जितेन्द्र कुमार, नगीना मुखिया, राहुल कुमार व रूपेश कुमार शामिल थे. सरफराज अलम अपने घर के पीछे से सिंगल फेज बिजली का उपभोग चोरी से कर रहे थे. इसमें एक लाख 17 हजार 25 रूपये की बिजली क्षति की गयी थी. सरफराज को विद्युत अधीनियम के दंड के प्रावधान के तहत 224953 लाख रूपया देय है. जब उनका बिद्युत कनेक्शन काटा गया तो सरफराज आलम समेत दर्जन भर लोग उग्र हो गए और उनके साथ मारपीट और जानलेवा हमला किया. कनीय अभियंता ने सरफराज आलम, एमाम हसन, दिलशाद आलम समेत तीन लोगों को आराेपित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें