22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज में अब फाॅल्ट होने पर नहीं कटेगी पूरे शहर की बिजली

अब शाम के समय ओवरलोड होन पर पॉवर कट नहीं होगा, साथ ही कही फॉल्ट होने पर पूरे शहर की बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी.

नरकटियांगज. अब शाम के समय ओवरलोड होन पर पॉवर कट नहीं होगा, साथ ही कही फॉल्ट होने पर पूरे शहर की बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी. विद्युत विभाग ने अपने शहरी क्षेत्र के 11 हजार उपभोक्ताओं का बहुत बड़ी राहत दी है. अब शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं का निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति के लिए टाउन फीडर को दो भागों में बांट दिया गया है. इसमें रेलवे के दक्षिण दिशा में पांडेय टोला, ब्लॉक रोड, चांदनी चौक, शांति बाग, हरदिया, जबकि उत्तर दिशा में सब्जी मंडी, मारवाड़ी मुहल्ला, पुरानी बाजार, मछली हट्टा, शिवगंज, कृषि बाजार, नंदपुर, प्रकाश नगर शामिल है. कनीय अभिंयता गौतम कुमार ने बताया कि अब शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को फाल्ट होने पर परेशान नही होना पड़ेगा. टाउन फीडर को विभाग ने अब दो हिस्सों में बांट दिया है. अब एक नया बाजार फीडर के नाम से फीडर चलेगा. पहले टाउन फीडर के नाम से शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति होती थी और टाउन में कहीं भी बिजली फाल्ट होता था. उन्होने बताया कि नरकटियागंज फीडर से अलग करके शिकारपुर फीडर को हरदी टेड़ा फीडर में भी जोड़ा गया है. टाउन फीडर को नौ मेगावाट बिजली की आवश्यकता होती थी, जहां भी लोड कम होता था. फाल्ट होने की समस्या उत्पन्न हो जाती थी. एक जगह फाल्ट होता था, तो पूरे शहर की बिजली काटने पड़ती थी. अब टाउन को फीडर को अलग-अलग कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि शहर के बिजली दो पार्ट होने पर तमाम लोगों को सुविधा मिलेगी तथा फाल्ट की समस्या से भी निजात मिलेगा. ————— दूर होगी लो-वोल्टेज की समस्या नरकटियागंज शहरी क्षेत्र में करीब 11 हजार उपभोक्ता हैं. शाम के समय ओवरलोड होने से बराबर फीडर ट्रीप कर जाता था. फीडर का नार्मल करने में समय लगता था. फीडर अलग होने से दूसरा फीडर छोटा हो गया है. अब किसी तरह का फाल्ट होने पर रिस्टोर करने में समय कम लगेगा. अब जिधर फाॅल्ट होगा उस साईड की ही बिजली कटेगी बाकि जगहों पर बिजली चालू रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें