बिरंची तीन में हाथी ने घर को किया ध्वस्त, लोगों में भय का आलम
मानपुर थाना क्षेत्र के बिरंची तीन नंबर गांव में जंगल से भटक कर आये दो हाथियों ने नारायण पोद्दार के घर को ध्वस्त कर दिया.
मैनाटाड़. मानपुर थाना क्षेत्र के बिरंची तीन नंबर गांव में जंगल से भटक कर आये दो हाथियों ने नारायण पोद्दार के घर को ध्वस्त कर दिया. हालांकि हाथियों के तांडव में जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार बिरंची तीन नंबर गांव निवासी नारायण पोद्दार अपने करकटनुमा घर में सोये थे, तभी उन्हें हाथियों की चिघाड़ने और घर के गिरने की आवाज मिला. उसके बाद वे हड़बड़ा कर उठे, तब तक देखे कि दो हाथी हमारे घर को ध्वस्त कर रहे हैं. हो हल्ला करने पर हाथी बगल के खेत में फसल को रौंदते देते हुये भाग निकले. नारायण पोद्दार के हो-हल्ला पर जुटे ग्रामीण शिबू कुंडू, मिताई मललिक, संजय केसारी, रंजन घोष, पबीर हलदार, प्रकाश पोद्दार सहित काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और हो-हल्ला करने लगे. ग्रामीणों के हाथ में टॉर्च लाठी देखकर हाथी दोनों हाथी जंगल की ओर भाग निकले. हाथियों के आने की सूचना ग्रामीणों ने मानपुर पुलिस और मानपुर वन कार्यालय को दिया. सूचना मिलते ही मानपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी और वन विभाग के अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. ग्रामीणों ने बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र में लगातार हाथियों के तांडव से हम सभी काफी दहशत में हैं. हाथी सहित अन्य जंगली जानवरों के भय से हम लोग शाम होते ही अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं. खेतों की तरफ जाना छोड़ दिये हैं। वहीं फॉरेस्टर रूपा सिंहा ने बताया कि हाथी का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. जमुनिया स्थित हाथी पुनर्वास केंद्र में हाथी चला आया है. इस पर वन विभाग की पैनी नजर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि हाथी सहित अन्य जंगली जानवरों से बचाव के लिए मानपुर और भंगहा थाना क्षेत्र के जंगल से सटे गांव में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. हाथी से जो भी नुकसान हुआ है. पीड़ित के द्वारा आवेदन देने पर जांच करते हुए मुआवजा दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है