Elephant Disturbance: नेपाली हाथियों का भारत में प्रवेश, VTR के गोनौली वन क्षेत्र में किया भारी उपद्रव

Elephant Disturbance: नेपाल के चितवन निकुंज जंगल से भटक कर नेपाली हाथियों का झुंड वीटीआर में पहुंचा. वन कक्ष संख्या टी 40 और 41 के बीच मोटर अड्डा में बने गैंडा के रहने के लिए पूर्व में बने बड़ा और बगल में लगे बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया है.

By Ashish Jha | July 25, 2024 1:59 PM
an image

Elephant Disturbance: वाल्मीकिनगर. वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर और गोनौली वन क्षेत्र में फिर एक बार नेपाली हाथियों का समूह पहुंचकर तांडव मचाना शुरू कर दिया है. नेपाल के चितवन निकुंज जंगल से भटक कर नेपाली हाथियों का झुंड वीटीआर में पहुंचा. वन कक्ष संख्या टी 40 और 41 के बीच मोटर अड्डा में बने गैंडा के रहने के लिए पूर्व में बने बड़ा और बगल में लगे बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया है. उसके बाद चहलकदमी करते हुए वन कक्ष संख्या टी 4 गोनौली वन क्षेत्र की ओर निकल जाने की सूचना है.

समूह में चार हाथी और सात बच्चे

प्राप्त सूचना की अनुसार पूर्व से आए चार मेहमान हाथियों सहित नए सात हाथी बच्चों के साथ पहुंचे है. जो बोर्ड सहित गैंडे के रहने वाले बड़ा को तोड़-फोड़ करते हुए गोनौली वन क्षेत्र की ओर बढ़ गए हैं. वीटीआर में पर्याप्त मात्रा में खाने और पीने की प्रचुरता को लेकर नेपाली हाथी नेपाली सरहद को लांघ कर बार-बार वीटीआर में पहुंचते हैं. जिसको लेकर वीटीआर प्रशासन ने वन कर्मियों को हाई अलर्ट करते हुए चौकसी बढ़ा दिया है तथा जंगल से सटे वनवर्ती गांव के लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने के लिए अपील की गयी है.

Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

वन कर्मियों की टीम को हाई अलर्ट पर

इस बाबत वाल्मीकिनगर के वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि नेपाल से वाल्मीकिनगर और गोनौली वन क्षेत्र में हाथियों की चहलकदमी की सूचना मिली है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकिनगर और गोनौली वन क्षेत्र के रेंजर राज कुमार पासवान के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम को हाई अलर्ट करते हुए चौकसी बढ़ा दी गयी है. वही रेंजर ने बताया कि नेपाल के चितवन निकुंज और वीटीआर का वन क्षेत्र एक दूसरे से सटा और खुला है. जिससे नेपाल से जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है.

Exit mobile version