जसौली में दिखा हाथी का पग मार्ग, लोगों में दहशत
मंगुराहा वन क्षेत्र अंतर्गत भंगहा थाना क्षेत्र के जसौली गांव के सरेह में मंगलवार की अहले सुबह लोगों ने जंगली हाथी का पग मार्क देखा.
इनरवा. मंगुराहा वन क्षेत्र अंतर्गत भंगहा थाना क्षेत्र के जसौली गांव के सरेह में मंगलवार की अहले सुबह लोगों ने जंगली हाथी का पग मार्क देखा. पग मार्ग की सूचना जसौली सहित आसपास की गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीण केवल दास, संजीत शाह, विश्वजीत कुमार, अशोक राम, कलाम अंसारी, रोजदिन मियां, रंजीत दास, सुदन चंद्र दास आदि ने बताया कि हाथी ने गांव के सरेह में लगे केला के पौधा सहित अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीण नेपाल की जंगल से हाथी भटक कर आने की बात बता रहे थे. बहरहाल गांव में जंगली हाथी की प्रवेश से पूरे गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों में इस बात का डर सता रहा है कि हो ना हो जंगली हाथी कहीं पास के ही जंगल में छिपा हो और गांव में रात में प्रवेश कर जाए. स्थानीय लोग शासन प्रशासन से हाथी की अविलंब ट्रैकिंग की मांग कर रहे थे. इधर मंगुराहा वन क्षेत्र के रेंजर सुनील पाठक ने बताया कि हाथी आने की सूचना मिली है. हाथी की आने की ट्रैकिंग तो हुई है, लेकिन जाने की ट्रैकिंग नहीं हो पाई है. नेपाल की जंगल से भटक कर हाथी आने की बात रेंजर ने बतलाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है