रोजगार सेवक को मुखिया पति ने पीटा, छीनी फाईल
प्रखंड की भसुरारी पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक के साथ मुखिया पति द्वारा मारपीट किये जाने और मनरेगा योजना से संबंधित फाईल छीन लेने का मामला तूल पकड़ने लगा है.
नरकटियागंज. प्रखंड की भसुरारी पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक के साथ मुखिया पति द्वारा मारपीट किये जाने और मनरेगा योजना से संबंधित फाईल छीन लेने का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले में मनरेगा कर्मी और अधिकारियों समेत पंचायत के प्रतिनिधि आमने-सामने हैं. मामले में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी शील भूषण ने एसडीएम, बीडीओ, शिकारपुर थाना समेत डीडीसी से हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग की है. अधिकारियों को आवेदन देकर पीओ ने भसुरारी के मुखिया पति संतोष पाल के ऊपर रोजगार सेवक प्रियेश रंजन के साथ दुर्व्यवहार कर उनसे मनरेगा योजना से जुड़ी दस फाइलें जबरन छीन लेने की शिकायत की है. पीओ ने अधिकारियों से मुखिया पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीओ श्री भूषण ने अधिकारियों को दिये आवेदन में बताया है कि कि 28 जून को दोपहर 4 :15 बजे मुखिया पति संतोष पाल के द्वारा वार्ड सदस्य के मोबाइल से पंचायत रोजगार सेवक प्रियेश रंजन को मनरेगा का अभिलेख लेकर उनके घर पर आने को कहा गया. जब पंचायत रोजगार सेवक सभी दस योजनाओं का अभिलेख लेकर मुखिया पति के पास पहुंचे तो मुखिया पति ने कहा कि सभी अभिलेख छोड़कर यहां से भाग जाओ नहीं तो हाथ पैर तोड़वा दूंगा. इधर मुखिया पति संतोष पाल ने बताया कि उन्होंने कोई फाइल नहीं छीनी है और ना ही अभद्र व्यवहार किया है. सभी आरोप निराधार हैं. इस संबंध मे एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि पीओ के आवेदन को अभी उन्होंने नहीं देखा है. आवेदन को हम दिखवा लेते हैं. जांचोपरांत उचित कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है