गौ तस्कर एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, दो गौ तस्कर घायल
कुशीनगर थाना अंतर्गत पडरौना के बांसी चौकी क्षेत्रांतर्गत गौ तस्करों एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो गौ तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गए हैं.
बगहा. कुशीनगर थाना अंतर्गत पडरौना के बांसी चौकी क्षेत्रांतर्गत गौ तस्करों एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो गौ तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना स्थल पहुंच आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले में पहले से वांटेड दोनों गौ तस्करों को देख पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की गई. जिसे देखते हुए गौ तस्करों ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी. मजबूरी में पुलिस को भी आत्म रक्षार्थ पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी. जिसमे दो गौ तस्कर अनुप यादव पुत्र दिनेश यादव साकिन हरिसेवकपुर, थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर एवं लड्डू उर्फ खुर्शीद अंसारी पुत्र गुड्डू अंसारी साकिन खड्वापट्टी थाना धनहा जनपद प. चम्पारण बिहार को गोली लगी है. साथ ही पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार करते हुए अग्रेतर कारवाई की जा रही है. बताते चले कि गिरफ्तार गौ तस्कर अनुप यादव पर 20 से भी ज्यादा मुकदमे हैं. हाल ही में जनपद गोरखपुर के थाना पिपराईच व खजनी की घटना में भी वह शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है