नरकटियागंज. नगर परिषद प्रशासन की ओर से आर्य समाज मंदिर रोड से अतिक्रमण हटाये जाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. हटाने को लेकर नगर परिषद प्रशासन की ओर से 52 अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा गया है. जिन लोगों को अतिक्रमणकारी के रूप में चिन्हित किया गया है. उनमें नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन, नगर परिषद के बड़ा बाबू, पूर्व मुखिया व विभिन्न पार्टियों के नेताओं समेत कई रसूखदार लोग शामिल हैं. नगर कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि हाइकोट पटना के सीडब्लूजेसी/14405-2023 के आलोक में अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. उक्त के आलोक में सभी को आवश्यक कागजात के साथ 15 दिनों के अंदर उपलब्ध होकर अपना अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि उच्च् न्यायालय के आदेश का अक्षरश: पालन किया जाएगा. बता दें कि अतिक्रमणकारियों में अधिकतर व्यवसाई व रसूखदार लोग शामिल बतायें जा रहे हैं. जो सड़क की भूमि पर मकान व दुकान बनाकर पिछले कई वर्षों से अवैध कब्जा जमाकर बैठे हुए हैं. गौरतलब हो कि उच्च् न्यायालय ने आर्यसमाज मंदिर रोड की जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. इसके लिए पिछले दिनों प्रशासन की तरफ से भूमि की पैमाईश करायी गयी थी. हालांकि पैमाईश के दौरान अतिक्रमणकारियों की तरफ से विरोध भी किया गया था. बाद में प्रशासन ने दंडाधिकारियों व पुलिस बलों की तैनाती कर पैमाईश के कार्य को पूरा कराया था. पूर्व चेयरमैन समेत 52 को भेजा गया नोटिस: आर्य समाज मंदिर रोड में खाता 7 खेसरा 600 में जिन्हें अतिक्रमणकारी बताकर नोटिस भेजा गया है, उनमें पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार, पूर्व मुखिया सुरेश गुप्ता, नगर परिषद के बड़ा बाबू जयप्रकाश चौरसिया समेत कई रसूखदार लोगों के मकानों को अतिक्रमण की जद में बताया गया है. इनमें प्रवीण कुमार, वेद प्रकाश, ब्रजेश प्रसाद, उमेश प्रसाद, सुमन कुमार, अमित कुमार, धीरज कुमार, असलम, शंकर प्रसाद, पिंटु कुमार, विजय प्रसाद, अशोक प्रसाद, अख्तर, छोटेलाल प्रसाद, सुधीर जायसवाल, अनल जायसवाल, सुरेश जायसवाल, शिवजी अग्रवाल, बिहारी लाल सोनी, विंनद्र प्रसाद, भारतभूषण प्रसाद, राजू प्रसाद समेत कुल 52 लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है