Loading election data...

बगहा में तेज रफ्तार कार की टक्कर में इंजीनियरिंग छात्र की मौत, परिवार में छाया मातम

Bihar Road Accident: बिहार के बेत्तिया में बगहा NH 727 पर टेंगरहा पुल के पास रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के छात्र अंकित कुमार सिंह की मौत हो गई.

By Anshuman Parashar | November 25, 2024 3:51 PM

Bihar Road Accident: बिहार के बेत्तिया में बगहा NH 727 पर टेंगरहा पुल के पास रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के छात्र अंकित कुमार सिंह की मौत हो गई. 21 वर्षीय अंकित बड़गांव निवासी सुनील कुमार सिंह का बेटा था और कोटा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. वह रविवार को गन्ने के खेत देखने के लिए बाइक से गया था. खेत देखकर घर लौटते समय टेंगरहा पुल के पास एक तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई.

बेहतर इलाज के लिए GMCH रेफर किया गया

हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया, जहां डॉक्टर विद्या पाल ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए GMCH रेफर कर दिया. परिजन उन्हें GMCH लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने घटनास्थल से कार और बाइक को जब्त किया

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से कार और बाइक को जब्त कर लिया है. नगर थाना प्रभारी ऋषिकेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार चालक की पहचान करने में जुटी है. परिजनों के अनुसार, अंकित कोटा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था और छुट्टी में घर आया हुआ था. सोमवार को वह वापस कोटा जाने वाला था, लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने उसकी जिंदगी खत्म कर दी.

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. अंकित अपने परिवार का इकलौता बेटा था और उसकी एक बहन भी है. गांव में मातम का माहौल है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version