23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के नौतन, नरकटियागंज व भितहां के 50 पैक्सों के लिए नामांकन शुरू

जिले में प्रथम चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नौतन, नरकटियागंज व भितहां के 50 पैक्सों पर सोमवार से नामांकन शुरू हो गया.

बेतिया/नरकटियागंज. जिले में प्रथम चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नौतन, नरकटियागंज व भितहां के 50 पैक्सों पर सोमवार से नामांकन शुरू हो गया. नरकटियागंज प्रखंड के 22 पैक्सो के लिए होने वाले चुनाव को लेकर यहां नामांकन के पहले दिन भारी गहमा गहमी रही. पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 8 और सदस्य पद के लिए 8 समेत कुल 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरा. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मनवा परसी से मीन्हाज आलम, बनवरिया से आशुतोष मिश्र, कुकुरा से राज कुमार राजीव, नौतनवा से अंसारूल हक, पुरैनिया हरसरी से रंजीत मिश्रा, सुगौली से अधीर कुमार वर्मा, भभटा से अशोक प्रसाद, मल्दहिया पोखरिया से गुलाम शाहीद ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं सदस्य पद के लिए मनवा परसी से एक महिला समेत 4 धुमनगर में 3 और नौतनवा में 1 ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्हाेंने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सभी अनारक्षित कोटे से नामांकन दाखिल किया तो वही सदस्य पद के लिए मना परसी में एससी एसटी कोटे से दो, इबीसी से एक अभ्यर्थी शामिल है. इधर नामांकन को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. नौतन में प्रशासनिक चौकसी के बीच पैक्स चुनाव का हुआ नामांकन नौतन/जगदीशपुर. पैक्स चुनाव के मद्देनजर सोमवार को नामांकन के पहले दिन कड़ी प्रशासनिक चौकसी के बीच नामांकन पत्र दाखिल किया गया. सुबह ग्यारह बजे से काउंटर पर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अभ्यर्थियों व समर्थकों की भीड़ उमडी रहीं. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह के देख रेख में नामांकन प्रक्रिया की की गई. पैक्स अध्यक्ष पद के लिए वरदाहा पंचायत से महावीर प्रसाद, शयामपुर कोतराहा से भीम यादव, शिवराजपुर से अंजनी कुमार दूबे, सगीर अंसारी, जगदीशपुर से पवन कुमार सिंह, कोतराहा से दिनेश भगत, डबरिया से प्रभावित देवी, पश्चिमी नौतन पंचायत से मनीषा कुमारी, जमुनिया से बिरेंद्र कुमार, बैकुंठवा से बृजेश कुमार,पकडिया से शिबू पाड़े, शिवराजपुर से शैलेश सिंह,आदि ने नामांकन पत्र दाखिल किया,पहले दिन जो नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. उसकी समीक्षा आगामी चौदह नवम्बर को किया जाएगा. तीन दिनों तक चलने वाले नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से लेकर तीन बजे तक दाखिल किये जाएंगे. मझौलिया में एसडीएम ने पैक्स चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा मझौलिया. 27 नवंबर को प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर हो रही तैयारी का जायजा सदर एसडीएम डॉ विनोद कुमार ने लिया. इस दौरान उन्होंने नामांकन से संबंधित स्थल निरीक्षण करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने नामांकन करने आए अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही नामांकन में अभ्यर्थियों को कोई कठिनाई नही हो इसके लिए प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग देने का सुझाव भी दिया. उन्होंने पैक्स चुनाव नामांकन प्रक्रिया में अधिकारियों की शिथिलता को देखते हुए सुधार करने का सख्त हिदायत दी. इस अवसर पर प्रखंड कर्मी जितेंद्र कुमार, सनोज कुमार, सुशील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें