एमजेके कॉलेज में पहले आओ, पहले पाओ तर्ज पर स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन: प्रो रवींद्र

महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय में विभिन्न विषयों रिक्त सीट पर पहले आओ पहले पाओ तर्ज पर नामांकन जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 8:42 PM

बेतिया. महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय में विभिन्न विषयों रिक्त सीट पर पहले आओ पहले पाओ तर्ज पर नामांकन जारी है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकन की समीक्षा के बाद इसकी घोषणा की गई. प्राचार्य प्रोफेसर चौधरी ने बताया कि अपने कॉलेज के स्नात्तक प्रथम खंड सत्र 2024-28 के लिए स्वीकृत विषय अर्थशास्त्र, दर्शन शास्त्र, गणित, संगीत, संस्कृत भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान में विश्वविद्यालय स्तर से स्वीकृत सीट पर दर्जनों की संख्या में रिक्ति उपलब्ध है.प्राचार्य ने कहा कि स्वीकृत सीट पर रिक्ति रहने तक विश्वविद्यालय के नामांकन पोर्टल पर अप्लाई के आधार पर सीधे नामांकन जारी है.बैठक में शामिल रहे कॉलेज के गणित विभागाध्यक्ष सह परीक्षा नियंत्रण प्रो.(डॉ) पीके चक्रवर्ती ने कहा कि एडमिशन लेने के लिए इच्छुक छात्र छात्राओं को विहित प्रपत्र में भरे गए आवेदन प्रपत्र की अपलोड कॉपी के साथ संबंधित विषय के विभागाध्यक्ष के साथ संपर्क करना है. किसी प्रकार की दुविधा या समस्या की स्थिति में संबंधित विद्यार्थी या अभिभावक अपने महाविद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version