चुनाव पूर्व वारंटियों की गिरफ्तारी करें सुनिश्चित: एसपी
चुनाव पूर्व वारंटियों की गिरफ्तारी करें सुनिश्चित: एसपी
बेतिया एसपी ने शनिवार को नरकटियागंज एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिया. एसपी निताशा गुड़िया ने कार्यालय की पंजी, शराब कांड से संबंधित केस, दहेज उत्पीड़न मामले एवं दलित उत्पीड़न मामले से संबंधित लंबित मामलों का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जितने भी लंबित मामले हैं. उसका निबटारा जल्द से जल्द करें. वारंट कुर्की का डिस्पोजल करने का निर्देश दिया है.
निरीक्षण के बाद एसपी ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ एक बैठक की. इसमें आये सभी थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव के पहले सभी वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखें तथा कांडों के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि सावन सोमवारी पर जहां जहां भीड़ लगता है, उसपर ध्यान देते हुए भीड़ को नहीं लगने देना है. आम लोगों को मास्क पहनकर घर से निकलने की अपील करनी है. मौके पर एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे, पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार, शिकारपुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता, साठी थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र, मटियरिया के संजय कुमार, बलथर के प्रकाश कुमार, गौनाहा के प्रभात समीर, सहोदरा के धनंजय कुमार, इनरवा के अजय कुमार, सिकटा के राजेश झा, मैनाटांड़ के अशोक कुमार, पुरूषोत्तमपुर के कैलाश कुमार, भंगहा के रमेश कुमार, लौरिया के रणधीर कुमार भट्ट, कंगली के सुधीर कुमार एवं मानपुर के विक्रांत कुमार उपस्थित रहे.