बगहा. रामनगर बाजार में जाम की समस्या से मुक्ति निबटने के लिए शुक्रवार की देर शाम बगहा एसडीएम गौरव कुमार की अध्यक्षता में एसडीपीओ रामनगर, नप ईओ रामनगर, सीओ रामनगर, बीडीओ रामनगर, थानाध्यक्ष रामनगर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें अधोहस्ताछरी द्वारा निर्णय दिया गया कि रामनगर दोन क्षेत्र से गन्ना लदे वाहनों का प्रवेश रामनगर बाजार में आठ बजे पूर्वाह्न से सात बजे अपराह्न तक बंद रहेगा. दोन क्षेत्र से आने वाली गाड़ियों को एसडीपीओ रामनगर के आवास के पूर्व एवं सोनखर मोड पर रोक दिया जाएगा. वहां से पांच-पांच गाड़ियों के अंतराल पर 50 फीट का गैप रखना अनिवार्य होगा. ताकि अन्य गाड़ियों का परिचालन बाधित न हो. मिल प्रबंधन वहां अपनी सुरक्षा गार्ड प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. वहीं लौरिया क्षेत्र से मिल से गन्ना लदे वाहन का प्रवेश होगा. लौरिया से मिल के तरफ जाने वाला रास्ता में मिल प्रबंधन अपना सुरक्षा गार्ड प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे. ताकि रास्ता बाधित न हो. साथ ही बगहा की तरफ से जाने वाली गाड़ियों पर प्रखंड रामनगर के 100 मीटर पूर्व मिल प्रबंधन रामनगर द्वारा रोक लगा दिया जाएगा. वहां रास्ता संकीर्ण है. अत: प्रत्येक पांच-पांच गाड़ियों के अंतराल पर 50 फीट का गैप रखना अनिवार्य होगा. वहां से बाजार के लिए पांच-पांच गाड़ियों को शहर में प्रवेश कराया जाएगा. ताकि बाजार में सड़क पर भीड़ नहीं हो. वहीं नरकटियागंज की तरफ से आने वाली गाड़ी गन्ना लदे वाहनों को पेट्रोल पंप के पास 100 मीटर पूर्व रोक दिया जाएगा. गाड़ियों को रोकने के क्रम में प्रत्येक पांच-पांच गाड़ियों की अंतराल पर 50 फीट का गैप रखना अनिवार्य होगा. ताकि गाड़ियों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. उसके तत्पश्चात पांच-पांच गाड़ियों को शहर में प्रवेश कराया जाएगा. ताकि बाजार में सड़क पर भीड़ नहीं हो. मिल प्रबंधन हरिनगर एवं थानाध्यक्ष रामनगर उपरोक्त सभी आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए मिल प्रबंधन हरिनगर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु प्रत्येक मोड पर एवं ड्रॉप गेट पर अपना सुरक्षा गार्ड प्रतिनियुक्त करेंगे. जबकि कार्यपालक पदाधिकारी रामनगर क्षेत्र में अनाधिकृत कब्जा से मुक्त कराकर बाजार के रास्ता को सही करवाना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है