गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने से सिसवा गांव में दो दिनों से कटाव जारी

अंचल के सिसवा मंगलपुर पंचायत के सिसवा गांव स्थित गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने से दो दिनों से हो रही कटाव की सूचना पर शनिवार की सुबह जल संसाधन विभाग के एसडीओ सहायक अभियंता प्रदीप कुमार कनीय अभियंता राम बाबू रजक, सीओ प्रज्ञा नयनम ने कटाव स्थल का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 8:58 PM

योगापट्टी. अंचल के सिसवा मंगलपुर पंचायत के सिसवा गांव स्थित गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने से दो दिनों से हो रही कटाव की सूचना पर शनिवार की सुबह जल संसाधन विभाग के एसडीओ सहायक अभियंता प्रदीप कुमार कनीय अभियंता राम बाबू रजक, सीओ प्रज्ञा नयनम ने कटाव स्थल का जायजा लिया. उच्च अधिकारियों को वीडियो के माध्यम से कटाव की स्थिति से अवगत कराया. वहीं पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार बिंद व समाजसेवी पप्पू पान्डेय ने बताया कि दो दिनों से गंडक नदी उफान होने से खेती योग्य जमीन तेजी से कटाव हो रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि गंडक नदी किनारे हजारों की संख्या में कटावरोधी जैसे बोरा में बालूभर कर रखा हुआ है. जल संसाधन के अधिकारियों से अविलंब ठोकर निर्माण कार्य कराने की मांग की है. वहीं जल संसाधन विभाग के एसडीओ सहायक अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि कटाव रोकने के लिए वरीय अधिकारी को सूचना दी गई है. बहुत जल्द ही कटाव की रोकने के लिए ठोकर निर्माण कार्य किया जाएगा. वहीं सीओ प्रज्ञा नयनम ने बताया कि कटाव रोकने के लिए ठोकर निर्माण रविवार से शुरू कर दिया जाएगा. अभी बोरा में बालू भरकर स्टॉक किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version