योगापट्टी. डीएम दिनेश कुमार राय ने सोमवार को प्रखंड के सिसवा पूरब पांडेय टोला गांव में गंडक नदी के कटाव स्थल व कटावरोधी कार्य का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि दो दिनों से गंडक नदी में कटाव रोधी कार्य कराया जा रहा है. साथ ही कटाव पीड़ित परिवारों की सूची तैयार किया जा रहा है. कटाव पीड़ित परिवारों में भूमिहीन व जिसकी बासगीत भूमि नहीं है उन्हें सरकार की ओर से बसने की भूमि आवास व अन्य सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराई जाएगी. ग्रामीणों की मांग पर गंडक नदी में ठोकर निर्माण व नदी का रूख पहले की तरह दूसरी तरफ मोड़ने की बात पर डीएम ने कहा कि इस वर्ष केवल कटाव की रोक थाम के लिए विभाग लगा है. बरसात बाद स्थाई रूप से ठोकर निर्माण से लेकर पक्का पाइलिंग का कार्य विभाग द्वारा कराकर नदी की धाराओं को पूर्ववत जैसा बना दिया जाएगा. जिससे प्रति वर्ष हो रही गंडक नदी के कटाव और बाढ़ का खतरा समाप्त हो जाएगा. छह माह पूर्व निर्मित सिसवा मंगलपुर पंचायत जाने वाली मुख्य सड़क के जगह-जगह ध्वस्त होने की शिकायत पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया. ग्रामीणों द्वारा कलेया स्थान से बडहडवा चौमुखा होते हुए सिसवा मंगलपुर जाने वाली निर्माणाधीन सड़क निर्माण की मांग पर डीएम ने जांच के बाद निर्माण का आश्वासन दिया. मौके पर एडीएम राजीव कुमार सिंह, एसडीएम विनोद कुमार डीपीआरओ रोचना माद्री, बीडीओ, शशिभूषण कुमार, सीओ सुश्री प्रज्ञा नयनम, रमेंद्र कुमार सिंह, नवल किशोर भारती, कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, एसडीओ प्रदीप कुमार, ग्रामीण, पप्पू पांडेय, कृष्ण कुमार बिंद सहित सैकड़ों लोग रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है