नौतन. थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के बुधवलिया गांव में शुक्रवार की सुबह आम के बगीचा में पेड़ से लटके सूरज कुमार के शव मामले में खोजी कुत्ते की कार्रवाई भी विफल रही. खोजी कुत्ता कुछ दूर जाकर फिर वापस आ गया. वहीं घटना को बीते चौबीस घंटे हो गए. बावजूद परिजनों द्वारा अभी तक इस मामले में पुलिस को आवेदन नहीं सौंपा गया है. जानकारी के अनुसार छह भाई बहनों में पांचवें नंबर पर मृतक सूरज कुमार अपने बहन के घर नेपाल में रहकर मजदूरी करता था. जबकि उसका सबसे छोटा भाई छैला कुमार अपनी बुआ के घर नेपाल ही रहता है. मृतक के माता पिता के देहांत के बाद से बहनों ने ही सूरज का ख्याल रखा था. जहां सूरज अभी दो रोज पहले ही नेपाल से अपने बहन के घर बुधवलिया आया था. इस शुक्रवार की अचानक पेड़ से लटके उसके शव को देख पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. मौत की खबर सुनकर घटनास्थल पर पहुंची बहन अंजली देवी, भवानी देवी, नंदनी देवी व रानी देवी तथा उसके छोटे भाई छैला का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. बहनों ने पुलिस को बताया कि सूरज गुरुवार को अपने बहनोई बृजेश यादव के घर आया था. जहां शाम से ही वह गायब हो गया. शुक्रवार की सुबह बगीचे में शव होने की सूचना पर सभी बहनें सन्न रह गई थीं. बहनों ने बताया कि इधर विगत माह मृतक युवक ने एक लड़की को लेकर कुछ दिन पहले नेपाल फरार हो गया था. जहां बहनों द्वारा दबाव के बाद लड़की को बुधवलिया गांव छोड़ दिया था और इधर बुधवलिया आते ही बगीचे में शव की खबर सुनकर सभी बहनों का बुरा हाल हो गया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा अभी किसी प्रकार का आवेदन थाने को नहीं मिला है. मृतक के गले पर निशान थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है