अभाविप का हर कार्यकर्ता सैकड़ों लोगों के बराबर
अभाविप की ओर से आयोजित युवा सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे
अपने अंदर अनुशासन को आत्मसात करके ही कामयाबी हासिल कर सकते हैं युवा: डॉ संजय
अभाविप की ओर से ऑडिटोरियम में युवा सम्मेलन का किया गया आयोजन, तमाम लोग हुए शामिल
देश व समाज व छात्र युवा के कल्याण की भावना के साथ काम करता है अभाविपबेतिया . भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि युवाओं में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है. अपने अंदर अनुशासन को आत्मसात करके ही युवा कामयाबी हासिल कर सकते हैं. सांसद डॉ जायसवाल शुक्रवार को स्थानीय बड़ा रमना स्थित बापू प्रेक्षागृह में अभाविप की ओर से आयोजित युवा सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे. सांसद ने आगे कहा कि विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता सैकड़ों लोगों के बराबर हैं. विद्यार्थी परिषद का काम आज विद्यार्थियों के हर एक क्षेत्र में है. प्रत्येक छात्र युवाओं को छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ना चाहिए. अभाविप के संगठन जीवन में प्रत्येक छात्र अनुसासन का पाठ अपने अंदर आत्मसात करने का काम करता है. उन्होंने कहा कि आज जहां समाज में कुछ कथित शक्तियां जाति धर्म पंथ भाषा व सम्प्रदाय के नाम पर समाज वर्ग को विभाजित करने का कुंठित प्रयास कर रही हैं. वहीं विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक देवतुल्य कार्यकर्त्ता सम विषम परिस्थितियों में भी देश व समाज का ध्येय लिए हुए समाज व छात्र युवा के कल्याण की भावना के साथ काम करता है. इसके पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांसद डॉ जायसवाल, राष्ट्रीय स्वयंवसेवक संघ के विभाग प्रचारक नीतीश कश्यप, विभाग प्रमुख प्राध्यापक विपिन कुमार, विभाग संयोजक सुजीत मिश्र, बेतिया जिला संयोजक अभिजीत राय व बगहा के संयोजक राजा श्रॉफ ने संयुक्त रूप दीप जलाकर किया. विभाग प्रचारक नीतीश कश्यप व विभाग संयोजक सुजीत मिश्र ने कहा की आज यहां उपस्थित छात्र-छात्राएं युवा शक्ति व राष्ट्र शक्ति की परिचायक हैं. अभाविप के सभी कार्यकर्त्ता समाज में तथा विशेष रूप से छात्र युवाओं के अंदर ज्ञान शील व एकता की भावना को भर के उनके अंदर राष्ट्रवाद को भावना को और प्रबल बनाने का पुनीत कार्य करती है. अभाविप का प्रत्येक कार्यकर्ता महाविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं के मध्य राष्ट्रवाद की भावना का प्रसार करने का काम करती है. मौके पर सह संयोजक धर्मेश गुप्ता, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य विशाल झा, प्रान्त सह संयोजक सुमित ब्याहुत, रंजीत सर्राफ, प्रियेश गौतम, सितांशु दिब्याल, सुमंत तिवारी, शैलेश कुशवाहा, अमन शर्मा, अभ्यानंद दीक्षित, मधुरंजन नाथ, आशीष रंजन, मंजीत कुमार, जैकी गुरो, कुणाल कुमार, अभय कुमार, राहुल कुमार, आशीष गुप्ता, धर्मेश गुप्ता, कुमार मंगलम, आदित्य कुमार, रघुवेंद्र तिवारी, मेराज आलम, आशीष गुप्ता, विशाल तिवारी, पुन्य कुमार, अमन शर्मा, मनजीत चौरसिया, पूजा, अनुप्रिया, साक्षी, स्नेहा, अनामिका, कविता सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है