16 मई से शुरू होगा नरकटियागंज और सिकटा विधान सभा का इवीएम सीलींग
नरकटियागंज और सिकटा विधान सभा में ईवीएम सीलिंग 16 मई से शुरू होगी. शनिवार को यह जानकारी अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सुर्य प्रकाश गुप्ता ने दी.
नरकटियागंज. नरकटियागंज और सिकटा विधान सभा में ईवीएम सीलिंग 16 मई से शुरू होगी. शनिवार को यह जानकारी अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सुर्य प्रकाश गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि इवीएम सीलिंग के समय प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. श्री गुप्ता ने बताया कि 10 मई को इवीएम का दूसरा एवं अंतिम रेंडमाइजेशन कार्य भी पूरा कर लिया गया है. किस बूथ पर कौन ईवीएम जायेगा, इसका निर्धारण भी कर लिया गया है. एसडीएम ने कहा कि दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा होने के बाद अब 16 मई से इवीएम मशीनों को सील करने का कार्य प्रारंभ होगा. उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर नरकटियागंज कृषि बाजार परिसर में स्ट्रॉन्ग रूम तथा डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं. यहीं पर ईवीएम को सील करने का कार्य होगा. एसडीएम श्री गुप्ता ने कहा कि नरकटियागंज एवं सिकटा विधान सभा के सभी बूथों पर इवीएम यहीं से भेजे जायेंगे. मतदान में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. मतदान के दौरान बूथों पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई हैं. सभी बूथों पर शेड, बिजली, पेय जल, शौचालय, रैंप आदि जैसी मूलभूत सुविधाएं बहाल की गई हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को पहुंचा ईवीएम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को एआरओ सह बीडीओ सुरज कुमार सिंह बेतिया से इवीएम लेकर नरकटियागंज पहुंचे. एसडीएम ने बताया कि नरकटियागंज के लिए 366 वीवीपीटी, 310 बैलेट यूनिट, और 310 कंट्रोल यूनिट जबकि सिकटा के लिए वीवीपैट 365 बैलेट यूनिट 309 और कंट्रोल यूनिट 309 मंगाया गया है. उन्होंने बताया कि सभी सामग्रियों को वज्र गृह में सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखवा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है